trendingNow1zeeHindustan2531169
Hindi news >> Zee Hindustan>> Zee Hindustan Entertainment
Advertisement

Anupamaa Twist: राही करेगी 'अनु की रसोई' पर कब्जा जमाने की कोशिश, गुस्से में बौखलाएगा तोषू

Anupamaa 25 November 2024 Episode Spoiler: आज के एपिसोड में दिखाया जाएगा कि राही एक के एक करके अपनी हरकतों से हर किसी की बोलती बंद कर रही है. इस बार तोषू बुरी तरह राही पर भड़कता हुआ नजर आएगा.

Anupamaa Twist: राही करेगी 'अनु की रसोई' पर कब्जा जमाने की कोशिश, गुस्से में बौखलाएगा तोषू
  • राही देगी तोषू को जवाब
  • 'अनु की रसोई' मांगेगी राही

Anupamaa 25 November 2024 Episode Spoiler: सुपरहिट हिन्दी टीवी शो 'अनुपमा' में 15 साल का लीप आने के बाद कई नए कलाकारों की इसमें एंट्री हो चुकी है. हालांकि, इसकी टीआरपी पर जरूर असर पड़ा है, लेकिन मेकर्स अपनी ऑडियंस को हर दिन मसालेदार कॉन्टेंट देने की पूरी कोशिश कर रहे हैं. शो में अब तक हम देख चुके हैं कि अनुपमा अपनी लाडली आध्या उर्फ राही के साथ दूरियां कम होने की पूरी कोशिश कर रही हैं. अब आज के एपिसोड में नया ट्वीस्ट देखने को मिलने वाला है.

अनुपमा के फैसले से राही पर भड़केगा तोषू

'अनुपमा' के सोमवार, 25 नवंबर के एपिसोड में दिखाया जाएगा कि राही 'अनु की रसोई' में आधी हिस्सेदारी की मांग करेगी. हालांकि, अनुपमा यह सुनकर खुश हो जाएगी. वहीं, तोषू उसकी इस मांग पर बुरी तरह से भड़क पड़ेगा और गुस्से में रसोई में आकर सारा सामान इधर-उधर फेंकना शुरू कर देगा. तभी अनुपमा और राही वहां आ जाएंगी. वह तोषू को रोकने की कोशिश करेंगी, लेकिन तोषू गुस्से में राही से कहेगा, 'चुप कर, वरना तुझे भी उठाकर बाहर फेंक दूंगा.'

घरवालों को चौंकाएगी राही

आगे दिखाया जाएगा कि अनुपमा भी तोषू को शांत करने की पूरी कोशिश करेगी. साथ ही वह तोषू को ऑर्डर देते हुए कहेगी कि वह रसोई का सारा सामान फिर से ठीक से लगाए. वहीं, शाम होते ही एक नया हंगामा शुरू हो जाएगी. राही घर में खूब ड्रामा करेगी. सभी लोग खाना खाने के लिए टेबल पर आकर बैठेंगे. तभी राही सबके सामने रसोई के बाहर एक नेम प्लेट लगा देगी, जिसे देख हर कोई चौंक जाएगा.

अनुपमा होगी खुश

दरअसल, इस नेम प्लेट पर 'अनु और राही का रसोई' लिखा होगा. इसे बोर्ड को देख अनुपमा की खुशी का ठिकाना नहीं रहेगा. वहीं, बाकी घरवालों के चेहरे का रंग उड़ जाएगा. उधर अनुपमा इस नेम प्लेट की आरती उतारेगी.

अनुपमा से पूरी 'अनु क रसोई' मांगेगी राही

कहानी में आगे दिखाया जाएगा कि राही, अनुपमा से 'अनु की रसोई' पूरी तरह से छीनने के बारे में बात करेगी. वह पूरा बिजनेस अकेले संभालेगी. इसके बाद वह रसोई में काम करने वाली औरतों से अकाउंट्स की फाइल लाने के लिए कहेगी, ताकि वो अब तक सारा हिसाब देख सके. हालांकि, तोषू को राही की बातें बिल्कुल रास नहीं आ रही हैं.

ये भी पढ़ें- YRKKH Upcoming Twist: बड़े पापा से नफरत करता है अभीर, दादी-सा करेगी अभिरा पर गुस्सा

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

Read More