trendingNow1zeeHindustan2510067
Hindi news >> Zee Hindustan>> Zee Hindustan Entertainment
Advertisement

Anupamaa Twist: किस लड़की पर चोरी-छिपे प्यार लुटा रहा है प्रेम, मुश्किल में फंसेगा अंश

Anupamaa 11 November 2024 Episode Spoiler: आज के एपिसोड में दिखाया जाएगा कि अंश एक बड़ी मुश्किल में फंस जाएगा. ऐसे में राही एक मसीहा बनकर उसकी मदद के लिए पहुंच जाएगी. दूसरी ओर प्रेम बिना किसी को कुछ बताए एक लड़की से मिलने जाएगा और गिफ्ट्स देगा.

Anupamaa Twist: किस लड़की पर चोरी-छिपे प्यार लुटा रहा है प्रेम, मुश्किल में फंसेगा अंश
  • अंश को घेर लेंगे गुंडे
  • प्रेम पर भड़केगी राही

Anupamaa 11 November 2024 Episode Spoiler: 'अनुपमा' की कहानी में इन दिनों काफी दिलचस्प स्टोरी देखने को मिल रही है. आज के एपिसोड में दिखाया जाएगा कि राही, अंश की गुंडों से रक्षा करेगी. वहीं, अगले ही पल अनुपमा का भाई अपनी शादी का ऐलान कर देगा. यहां किसी तरह आखिरकार राही को भाई दूज सेलिब्रेट करने के लिए मना लेगा. जैसे ही वो इसके लिए हांमी भरेगी अंश घर में किसी काम का बहाना करके वहां से चला जाएगा. दरअसल, वह अपनी फुई के लिए शक्कर पारे बनाना चाहता है. हालांकि, रास्ते में उसे गुंडे घेर लेंगे.

अंश से पैसे मांगेंगे गुंडे

11 नवंबर, सोमवार के एपिसोड में आगे दिखाया जाएगा कि गुंडे रास्ते में अंश को रोककर उससे पैसे मांगेंगे. ये वही गुंडे हैं जिनसे दिवाली पार्टी में उसकी बहस हो गई थी. अब ये लड़के अंश से ईशानी को उधार दिए पैसे वापस मांगेंगे, लेकिन अंश उनसे कहेगा कि भाई दूज के लिए उसकी बहने उसका इंतजार कर रही है. वहां से निकलने के लिए अंश कहेगा कि वो बाद में आकर उनके पैसे जरूर दे देगा. वो लोग जहां जाएंगे वो वहां आ जाएगा, लेकिन गुंडे अंश की एक नहीं सुनेंगे और उसे  खूब पीटने लगेंगे. तभी अंश को ढूंढते हुए राही वहां पहुंच जाएगी.

प्रेम ने दिया किस लड़की को गिफ्ट

राही वहां आकर गुंडों की जमकर पिटाई करेगी और अंश को घर लेकर आएगी. दूसरी ओर प्रेम घर से कुछ पैसे लेकर बिना किसी से कुछ कहे कहीं जाने लगेगा. तभी पाखी आकर उसे रोकेगी और सवाल करेगी, लेकिन उसे कोई जवाब नहीं देगा और वहां से निकल जाएगा. पाखी को उस पर शक होगा. वहां प्रेम को एक लड़की मिलेगी. वह उस लड़की को गले लगाएगा और गिफ्ट देगा. इसके बाद प्रेम उसे कृष्ण कुंज के लोगों की फोटोज दिखाएगा. इस लड़की से मिलने के बाद जब प्रेम घर जाएगा तो उसे पता चलेगा कि राही और अंश अब तक घर नहीं लौटे हैं.

प्रेम पर आरोप लगाएगी राही

शो में आगे दिखाया जाएगा कि अंश और राही के घर लौटने के बाद परिवार के सभी लोग उन दोनों से उनकी हालत की वजह पूछने लगेंगे. ऐसे में राही बिना कुछ जानें अंश की हालत के लिए प्रेम को जिम्मेदार ठहरा देगी. वह उस पर आरोप लगाएगी कि प्रेम ने ही बदला लेने के लिए उसे गुंडों से पिटवाया है. हालांकि, प्रेम कहेगा कि लड़कों में इस तरह की बहसबाजी हो जाती है और उसने अंश को पीटने के लिए कोई गुंडे नहीं भेजे, लेकिन राही उसकी एक बात नहीं सुनेगी. ऐसे में अंश ही उसे यकीन दिलाएगा कि ये सब प्रेम की वजह से नहीं हुआ है.

ये भी पढ़ें- अजय देवगन की वजह से क्यों हुए लोगों के तलाक, पहली बार खुद को लेकर किया ये खुलासा

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

Read More