trendingNow1zeeHindustan2474040
Hindi news >> Zee Hindustan>> Zee Hindustan Entertainment
Advertisement

Anupamaa 15 Oct Episode: अनुज को याद कर फूट-फूटकर रोई अनुपमा, आध्या की जिंदगी में हो रही है प्यार की एंट्री

Anupamaa 15 October 2024  Episode Spoiler: शो में लीप आने के बाद 'अनुपमा' की कहानी में कई नए कलाकारों की एंट्री हो चुकी है. आने वाले एपिसोड में दिखाया जाएगा कि आध्या बड़ी हो गई है और अपनी मां को छोड़कर अलग हो गई है. वहीं, माना जा रहा है कि कहानी में अनुज की मौत हो गई है.

Anupamaa 15 Oct Episode: अनुज को याद कर फूट-फूटकर रोई अनुपमा, आध्या की जिंदगी में हो रही है प्यार की एंट्री
  • अनुपमा को सताएगी अनुज की याद
  • आध्या ने कर लिया अनुपमा से किनारा

Anupamaa 15 October 2024 Episode Spoiler: 'अनुपमा' की कहानी में 15 साल का लीप आ चुका है. ऐसे में शो में कई नए शोज की एंट्री हो चुकी है. वहीं, अनुपमा की बेटी आध्या भी बड़ी हो गई है. आध्या ने अपना नाम बदल लिया है, अब उसका नाम राही हो गया है और वह अपनी मां से अलग होकर द्वारका में रहने लगी है. आध्या अपना खर्च चलाने के लिए छोटे-मोटे काम करती रहती है. अब आने वाले एपिसोड में दिखाया जाएगा कि राही ने अनुपमा से दूर होने के बाद कभी डांस नहीं किया, लेकिन पैसों की तंगी की वजह से जब उसे 5000 रुपये का ऑफर मिला तो वह डांस के लिए मना नहीं कर पाई.

अनुपमा करेगी कान्हा जी से प्रार्थना

कहानी में आगे दिखाया जाएगा कि जहां एक द्वारका में रहते हुए राही फिर डांस करने के लिए मजबूर हो गई है, वहीं अनुपमा अहमदाबाद में थिरक रही है. इस बीच अनुपमा की मुलाकात प्रेम से होती है. वह अनुपमा से अच्छी बातें करता है. प्रेम उसे बताता है कि अगर किसी का कोई खो जाए तो द्वारका में मोर पंख चढ़ाने से वह अपनों से मिल जाते हैं. इसके बाद अनुपमा, प्रेम को कुछ पैसे देती है और इन्हें कान्हा जी के चरणों में चढ़ाने के लिए कहती है. फिर प्रेम द्वारका के लिए रवाना हो जाएगा.

क्या अनुज कपाड़िया की हो गई मौत?

यहां अनुपमा घर आकर रोने लगेगी. वह आध्या और अनुज की फोटो को हाथ में लेकर उन्हें याद करते हुए भावुक होगी. अनुपमा खुद से ही बात करते हुए कहेगी, 'मेरे मन को विश्वास है कि तू इस दुनिया में ही है छोटी, लेकिन मेरे कपाड़िया जी, मेरे कपाड़िया जी दुनिया छोड़कर, मुझे छोड़कर...' इसके तुरंत बाद ही आध्या उर्फी राही का सीन देखने को मिलेगा. वह अनाथ आश्रम के बच्चों के लिए खाना लेकर जाती है. इस दौरान आध्या उनसे वादा करती है कि कुछ भी हो जाए अब से वो उन लोगों को भूखा नहीं सोने देगी.

आध्या पर दिल हार बैठेगा प्रेम

अगले दिन आध्या अपनी दोस्त के साथ पैसों का इंतजाम करते हुए कुछ काम ढूंढने के लिए निकल पड़ती है. तभी वो देखती है कि गोमती नदी में कोई शख्स डूब रहा है. यह शख्स कोई और नहीं, बल्कि प्रेम ही होता है. वो किसी तरह प्रेम की जान बचा लेती है, वहीं, उसे देखते ही प्रेम अपना दिल हार जाता है.

ये भी पढ़ें- Citadel Honey Bunny Trailer OUT: जबरदस्त एक्शन करते दिखे सामंथा-वरुण, 'सिटाडेल' के ट्रेलर में उड़ाए होश

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.
Read More