trendingNow1zeeHindustan2078585
Hindi news >> Zee Hindustan>> Zee Hindustan Entertainment
Advertisement

Anupamaa 25th January Episode Spoiler: अनुपमा को घर से बाहर निकालेगा तोषू, यशदीप से होगी अनुज की मुलाकात

Anupamaa 25th January Episode Spoiler: आने वाले एपिसोड में हम देखेंगे कि अनुपमा का तोषू से आमना-सामना होगा, लेकिन तोषू अपनी मां को बेइज्जत करके घर से बाहर निकाल देगा. वहीं, अनुज और यशदीप की मुलाकात हो जाएगी.

Anupamaa 25th January Episode Spoiler: अनुपमा को घर से बाहर निकालेगा तोषू, यशदीप से होगी अनुज की मुलाकात
  • 'अनुपमा' में आएगा नया ट्वीस्ट
  • तोषू करेगा मां से बदतमीजी

Anupamaa 25th January Episode Spoiler: 'अनुपमा' के बीते एपिसोड में हमने देखा कि शाह हाउस में  बच्चों की वजह से वनराज और लीला के बीच लड़ाई हो जाएगी. लीला अंश को बाहर का खाना खाने के लिए डांटेगी. वहीं, अमेरिका में अनुपमा को यशदीप के घर एक बार फिर सालों बाद बेटी जैसा प्यार मिलेगा. दूसरी ओर श्रुति, अनुज से शादी के लिए और वक्त लेने को कहती है. ऐसे में कहानी ने दर्शकों को बांधकर रखा हुआ है. अब आना वाला एपिसोड और दिलचस्प होने वाला है.

तोषू को डांटेगी अनुपमा

गुरुवार, 25 जनवरी के एपिसोड में दिखाया जाएगा कि परी की तबीयत खराब हो जाएगी. किंजल तुरंत इस बात की जानकारी अनुपमा को देगी, वह भागती हुई अपनी पोती परी को देखने के लिए पहुंचेगी, घर पहुंचते ही वह किंजल और परी पर खूब प्यार लुटाएगी. तभी वहां तोषू शराब के नशे में घर आएग. उसे इस हाल में देख अनुपमा भड़क जाएगी. वह अपने बेटे को ही डांटने लगेगी. अनुपमा उस पर भड़कते हुए कहेगी, 'तूने शर्मा क्या बेच खाई है? तेरी बेटी की तबीयत खराब है और तू दोस्तों के साथ पार्टी कर रहा है.'

तोषू करेगा अनुपमा से बदतमीजी

तोषू से अनुपमा की डांट बर्दाश्त नहीं होगी. वह गुस्से में अपने कपड़े यहां-वहां फेंकने लगेगा. किंजल, परी को लेकर अंदर चली जाएगी. परी के जाते ही तोषू अपनी मां के साथ बदतमीजी शुरू कर देगा और अनुपमा को घर से बाहर निकाल देगा. वह अपनी मां के हाथ में कैब के पैसे थमाएगा और उसे जाने के लिए कह देगा. तोषू की ऐसी हरकत देख अनुपमा को यकीन ही नहीं हो पाएगा वो उसी का बेटा है.

अनुज और यशदीप की होगी मुलाकात

दूसरी ओर यशदीप और अनुज की मुलाकात होगी. अनुज उसे शायराना अंदाज में अनुपमा के बारे में बताएगा. वह कहेगा, 'आवाज है मेरे दिल की वो, मेरी आत्मा का मौन है. अब कैसे बताऊं कि मेरे लिए वो कौन है.' अनुज की ये शायरी सुन यशदीप कहेगा, 'ऐसा अगर कोई जिंदगी में आए तो मैं फिर से मोहब्बत कर लूं.'

ये भी पढ़ें- Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin Spoiler: ईशान-सवि की शादी करवाने वाले पंडित पहुंचे भोसले हाउस, कुंडली ने उड़ाए होश

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.
Read More