trendingNow1zeeHindustan2493937
Hindi news >> Zee Hindustan>> Zee Hindustan Entertainment
Advertisement

Anupamaa Twist: आध्या की नजरों में खलनयाक बनी अनुपमा, ये हरकत पड़ेगी भारी

Anupamaa 29 October 2024 Episode Spoiler: 'अनुपमा' के आज के एपिसोड में दिखाया जाएगा कि शाह परिवार को मुश्किल में देख एक बार फिर अनुपमा उनकी मदद के लिए हाथ बढ़ाएगी. हालांकि, इस बार उसने जो कदम उठाया है, उससे आध्या और अनुपमा के बीच की दूरियां और बढ़ गई हैं.  

Anupamaa Twist: आध्या की नजरों में खलनयाक बनी अनुपमा, ये हरकत पड़ेगी भारी
  • अनुपमा को मिलेगी कॉरियर
  • आध्या को आएगा मां पर गुस्सा

Anupamaa 29 October 2024 Episode Spoiler: 'अनुपमा' की कहानी में लीप के बाद भी काफी ट्वीस्ट देखने को मिल रहे हैं. अब मंगलवार के एपिसोड में दिखाया जाएगा कि अनुपमा आखिरकार अपने घरवालों को परेशान देखकर 'अनु की रसोई' का किराया देने का फैसला लेगी.  वह सबसे कहेगी कि पैसों का इंतजाम हो जाएगा. ऐसे में पाखी तपाक से कहेगी कि इसका मतलब है कि आपके पास पैसे हैं और आप बस पैसे न होन का ढोंग कर रही थीं. ये बात सुनते ही अनुपमा का गुस्सा पाखी पर फूट पड़ेगा, साथ ही वह तोषू को भी फटकार लगाते हुए कहेगी कि वो जाकर जानकी बेन और बाकी सभी औरतें से माफी मांगे.

अनुपमा को जवाब देगा तोषू

29 अक्टूबर के एपिसोड में आगे दिखाया जाएगा कि तोषू, अनुपमा को जवाब देते हुए कहेगा, 'मैं मालिक होते हुए उन औरतों से जाकर माफी मांगू.' इस पर अनुपमा कहेगी कि अगर वो माफी नहीं मांग सकता तो रसोई भी शुरू नहीं होगी, क्योंकि इन औरतों के बिना काम हो ही नहीं सकता. अनुपमा आगे कहेगी कि उन औरतों को कहीं भी काम मिल जाएगा क्योंकि उनके पास हुनर है, लेकिन अगर तुम्हारा किचन नहीं चला तो तुम्हारे घर का खर्च भी नहीं चल पाएगा. ऐसे में लीला घबरा जाएगी और कहेगी कि वो तोषू को माफी मांगने के लिए मना लेगी.

आध्या को फिर आएगी अपनी मां पर गुस्सा

दूसरी ओर अनुपमा पैसों का इंतेजाम करने के लिए उस लॉकेट को गिरवी रख देगी जिसमें अनुज की फोटो लगी होगी. राही उर्फ आध्या उसे ऐसा करते देखा लेगी. यह देखकर आध्या सोचने लगेगी कि उसकी मां उससे प्यार ही नहीं करतीं इसीलिए लॉकेट में उसकी फोटो भी नहीं है. साथ ही उसे अनुपमा पर यह सोचकर भी गुस्सा आएगा कि उसने उसके पिता की आखिरी निशानी को भी बेच दिया. वहीं, अनुपमा लॉकेट से मिले हुए पैसे मकान मालिक के पास लेकर जाएगी. हालांकि, वो यह कहते हुए दुकान की चाबी देने से मना कर देगी कि उसे 6 महीने का किराया एडवांस में चाहिए.

अनुपमा के उड़ेंगे होश

दुकान की चाबी न मिलने से अनुपमा परेशान हो जाएगी. तभी प्रेम उसके चेहरे पर मुस्कान ले आएगा. इसके बाद प्रेम में बाजार जाएगा, जहां वो यह देखकर इंप्रेस होगा कि आध्या गरीब बच्चों को खाना खिला रही है. तभी एक पोस्टमैन कृष्ण कुंज का पता पूछते हुए आएगा. प्रेम, राही की ओर इशारा करते हुए उसे बताएगा कि जो पता वो पूछ रहा है वो इसी लड़की का घर है. वह राही की मदद करने के इरादे से उसे ये पैसे दिलवा देगा. अनुपमा की नजर इस कॉरियर पर पड़ेगी और उसके पैरों तले जमीन खिसक जाएगी, क्योंकि इस पर लिखा होगा, 'अनु का अनुज'.

ये भी पढ़ें- Anupamaa Twist: आध्या के लिए मसीहा बनेगा ये शख्स, अनुपमा की जिंदगी में नई मुसीबत ने दी दस्तक

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.
Read More