trendingNow1zeeHindustan2544092
Hindi news >> Zee Hindustan>> Zee Hindustan Entertainment
Advertisement

Anupamaa Twist: आधी रात को राही पर होगा हमला, ईशानी के सामने आ जाएगा माही का ये सच

Anupamaa 4 December Episode Spoiler: 'अनुपमा' के आज के एपिसोड में दिखाया जाएगा कि राही और प्रेम के बीच बढ़ती नजदीकियों ने माही को परेशान कर दिया है. ऐसे में वह राही के खिलाफ कोई न कोई नई साजिश रच रही है.

Anupamaa Twist: आधी रात को राही पर होगा हमला, ईशानी के सामने आ जाएगा माही का ये सच
  • राही के दिखेगी माही की नफरत
  • माही होगी प्रेम के लिए परेशान

Anupamaa 4 December Episode Spoiler: 'अनुपमा' की कहानी में इन दिनों राही, प्रेम और माही का लव ट्रायएंगल देखने को मिल रहा है, जो ऑडियंस को काफी पसंद भी आ रहा है. पिछले एपिसोड में हमने देखा था कि राही और माही की लड़ाई के बीच राही का थप्पड़ गलती से लीला बा को लग जाएगा. ऐसे में पूरा परिवार राही को भला-बुरा कहने लगेगा.

राही को संभालेगा प्रेम

अब बुधवार, 4 दिसंबर के एपिसोड में दिखाया जाएगा कि राही परेशान होकर रोने लगेगी. प्रेम उसे रोता देख संभालने की कोशिश करेगा. वह कहेगा कि उसे उस पर पूरा भरोसा है. जो भी हुआ उसने जानबूझकर नहीं किया. हालांकि, राही को इस बात की चिंता सता रही है कि जब अनुपमा लौटेगी तो सभी लोग उसके खिलाफ बोलेंगे, ऐसे में पता नहीं उसकी मां उसे क्या सजा देने वाली है.

प्रेम-राही की कार होगी खराब

राही को अच्छा महसूस कराने के लिए प्रेम उसे लॉन्ग ड्राइव पर लेकर जाएगा. हालांकि, आधी रात को सुनसान रास्ते में उनकी गाड़ी खराब हो जाएगी. इधर, माही को पता चल जाएगा कि राही के कारण एक वर्कर का पति कोमा में है. ऐसे में माही एक बार फिर राही को नीचा दिखाने का मौका ढूंढ लेगी.

माही करेगी नई प्लानिंग

माही शाह परिवार के पास जाकर कहेगी कि राही ने जो भी किया, वो अनुपमा को जरूर बताना चाहिए. हालांकि, किंजल उसकी बात से सहमत नहीं होगी और वह माही को समझाने की कोशिश करने लगेगी. यहां राही और प्रेम के फोन में नेटवर्क भी नहीं होंगे, जिससे वह किसी को अपनी मदद के लिए भी नहीं बुला पाएंगे.

प्रेम-राही पर भड़ेगी माही

जब गाड़ी ठीक नहीं हो पाएगी तो राही और प्रेम वहीं आग जलाकर सुनसान जगह पर रात बिताने का फैसला लेंगे. तभी एक नशेड़ी राही पर हमला कर देगा. प्रेम उसे बचाएगा और पूरी रात राही की रक्षा करेगा. दूसरी ओर माही को पता चल जाएगा कि प्रेम, राही को लेकर बाहर गया है. यह बात जानते ही वह भड़क पड़ेगी. इसी बीच ईशानी को माही पर शक होगा, जिससे उसे पता चल जाएगा कि माही, प्रेम को पसंद करती है.

ये भी पढ़ें-25 साल बाद भारत लौटीं ममता कुलकर्णी, हाल देख पहचानना भी हो गया मुश्किल

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.
Read More