trendingNow1zeeHindustan2267942
Hindi news >> Zee Hindustan>> Zee Hindustan Entertainment
Advertisement

जब अनुराग कश्यप और इम्तियाज अली की बेटी को नौकरानी ने बनाया बंधक, दर्दनाक हादसे का खुलासा

अनुराग कश्यप की बेटी आलिया और इम्तियाज अली की बेटी इदा अली ने हाल ही में एक पुराना किस्सा साझा किया है. जब उनके घर की नौकरानी ने उन दोनों को घर में ही कैद कर लिया था.

जब अनुराग कश्यप और इम्तियाज अली की बेटी को नौकरानी ने बनाया बंधक, दर्दनाक हादसे का खुलासा
  • आलिया-इदा को बनाया था बंधक
  • पॉडकास्ट में किया पुराना खुलासा

नई दिल्ली: अनुराग कश्यप (Anurag Kashyap) की बेटी आलिया और इम्तियाज अली की बेटी इदा अली बचपन से ही अच्छी दोस्त हैं. ऐसे में दोनों कई अच्छे पलों के साथ कुछ बुरे दौर भी देखे है. हाल ही में आलिया और इदा ने एक ऐसे खौफनाक हादसे का खुलासा किया, जिसे जानकर कोई भी हैरान हो जाएगा. उन्होंने बताया कि एक बार उनकी नौकरानी ने उन्हें बंधक बना लिया था.

नौकरानी ने बनाया था बंधक

हाल ही में एक पॉडकास्ट शो में आलिया और इदा एक साथ शामिल हुईं. इस दौरान दोनों ने बचपन के उस भयानक हादसे को याद किया है. आलिया ने बताया, 'एक बार मेरे पेरेंट्स और इदा के पेरेंट्स साथ में कहीं बाहर गए थे. तब इदा हमारे ही घर पर चल रही थीं. मेरी नानी भी हमारे साथ थीं. उनके अलावा एक दीदी भी थी हमारे घर पर ही रह रही थीं, जो उन दिनों हमारे घर में काम करती थी.'

घबरा गई थीं आलिया और इदा

आलिया ने आगे कहा, 'हमारे पेरेंट्स के जाने के बाद शाम को उस दीदी ने हमारी नानी को कमरे में बंद कर दिया. उन्होंने मेरे और इदा के मुंह पर टेप लगाई और हमारे हाथ कुर्सी से बांध दिया. हम उस समय बहुत घबरा गए थे और डर से रोने लगे. हमें लग रहा था कि हम मरने वाले हैं. वो लड़की हमारे घर का सामान, ज्वेलरी और पैसे चुराने लगी थीं.'

लौट आई मां

आलिया ने अपनी बात पूरी करते हुए कहा, 'शुक्र है कि मेरी मां कुछ सामान घर पर भूल गई थीं. वह अपना सामान लेने 15-20 मिनट घर पर लौंट आईं और वहां जो भी हो रहा था उन्होंने सब देख लिया. इसके बाद उन्होंने सभी को वापस घर बुला लिया. अगर हम उस घटना से अकेले ही जूझते रहते तो यह भयानक और दर्दनाक घटना थी.'

मजाकिया किस्सा बन चुकी है वो याद

इदा ने कहा कि आज वो घटना एक कहानी बन चुकी है, जिसे हम अक्सर शेयर करते हैं. आलिया ने बताया कि अब वह उस घटना पर हंसने लगे हैं. वहीं, आलिया ने अपनी पर्सनल जिंदगी को लेकर बताया कि उन्होंने बॉयफ्रेंड शेन ग्रेगोइरे से सगाई कर ली है और अगले साल शादी करने की प्लानिंग है.

ये भी पढ़ें- GHKKPM Spoiler: अपनी सगाई में सवि को गोद में लेकर पहुंचेगा ईशान, रीवा के चेहरे का उड़ेगा रंग

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.
Read More