नई दिल्ली: Ayodhya Ram Mandir: आज यानी 22 जनवरी को पूरे देश में त्यौहार का माहौल बना हुआ है. हर तरफ बस राम लला की चर्चा हो रही है. राम मंदिर का प्राण प्रतिष्ठा समारोह भी बड़े धूम धाम से पूरा हुआ. समारोह का साक्षी बनने कई फिल्मी सितारे भी शामिल हुए थे. बॉलीवुड से लेकर साउथ के दिग्गज अभिनेता ने समारोह में अपना अपना योगदान दिया. इसी बीच रजनीकांत ने मीडिया से बातचीत में कुछ ऐसा कह दिया जो सबका ध्यान खींच रहा है. आइए जानते हैं एक्टर ने क्या कुछ कहा है?
हर साल आएंगे अयोध्या दर्शन करेंगे साउथ सुपरस्टार
न्यूज एजेंसी ANI से बातचीत में जब एक्टर से पूछा गया कि राम मंदिर का प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम कैसा रहा और उन्हें प्रभु श्री राम की मूर्ति कैसी लगी? इस पर साउथ सुपरस्टार ने कहा, "सब कुछ बहुत अच्छा रहा, इस ऐतिहासिक समारोह का हम हिस्सा बन पाए बहुत भाग्यशाली बात हैं." आगे उन्होंने भगवान राम की मूर्ति को बहुत खूबसूरत बताते हुए कहा की वो हर साल मंदिर आकर उनके दर्शन करेंगे.
#WATCH | Actor Rajinikanth attended the Ram temple 'Pran Pratishtha' in Ayodhya today
— ANI (@ANI) January 22, 2024
"It was a historic event and I am very fortunate. Will definitely come to Ayodhya every year," he said. pic.twitter.com/8USwYmBWoA
अमिताभ बच्चन से मिले पीएम मोदी
उत्तर प्रदेश के अयोध्या में श्री राम जन्मभूमि मंदिर में राम लला का प्राण प्रतिष्ठा समारोह भव्य तरीके से किया गया. अब समाचार एजेंसी एएनआई ने एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें प्राण प्रतिष्ठा के बाद पीएम मोदी ने दर्शक दीर्घा में मौजूद सभी लोगों से मिलकर उनका अभिवादन किया. इस दौरान पीएम मोदी वहां खड़े दिग्गज अभिनेता अमिताभ बच्चन से भी मिले. दोनों ने हाथ जोड़कर एक-दूसरे से बातचीत की. अभिषेक बच्चन भी वहीं अपने पिता के पास खड़े थे. बता दें कि अमिताभ बच्चन आज सुबह ही बेटे अभिषेक के साथ प्राइवेट जेट से अयोध्या पहुंचे और फिर इस कार्यक्रम में शामिल हुए.
ये स्टार्स भी हुए समारोह में शामिल
अमिताभ बच्चन, अभिषेक के अलावा अनुपम खेर, कंगना रनोट और साउथ फिल्म इंडस्ट्री से रजनीकांत अयोध्या पहुंचने वाले पहले सितारों में से थे. वहीं, चिरंजीवी अपने बेटे अभिनेता राम चरण के साथ अयोध्या पहुंचे. इस भव्य समारोह में भाग लेने वाले अन्य सितारों में आलिया भट्ट, रणबीर कपूर, कटरीना कैफ, विक्की कौशल, रोहित शेट्टी, माधुरी दीक्षित और उनके पति डॉ श्रीराम नेने, आयुष्मान खुराना समेत कई सितारे शामिल हैं। इन सबके वीडियो और फोटो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे हैं.
ये भी पढ़ें- Urfi javed: प्राण प्रतिष्ठा के दौरान उर्फी ने घर पर करवाया हवन, टीवी एक्ट्रेस का वीडियो देख हैरान रह गए यूजर्स!