trendingNow1zeeHindustan2317733
Hindi news >> Zee Hindustan>> Zee Hindustan Entertainment
Advertisement

Bad Newz एक्टर एमी विर्क ने बांधे दिलजीत की तारीफ के पुल, सिंगर के लिए कह दी ये एक बड़ी बात

Ammy Virk: विक्की कौशल, तृप्ति डिमरी और एमी विर्क जल्द ही धर्मा प्रोडक्शन की फिल्म बेड न्यूज में दिखने वाले हैं. फिल्म के प्रमोशन के दौरान एक्टर ने दिलजीत की दिल खोलकर तारीफ की है.

Bad Newz एक्टर एमी विर्क ने बांधे दिलजीत की तारीफ के पुल, सिंगर के लिए कह दी ये एक बड़ी बात
  • Bad Newz से एमी विर्क मचाएंगे धमाल
  • दिलजीत के मुरीद हुए एक्टर

नई दिल्ली:Ammy Virk: विक्की कौशल, तृप्ति डिमरी और एमी विर्क स्टारर 'बैड न्यूज' अपने एलान के बाद से ही चर्चा में है.  फिल्म से जुड़े पोस्टर और इसके ट्रेलर ने लोगों को और ज्यादा उत्साहित कर दिया है. फैंस यह फिल्म देखने का बेसब्री से इंतजार भी कर रहे हैं. अब हाल ही में, पंजाबी अभिनेता एमी विर्क ने दिलजीत दोसांझ की तारीफ में बड़ी बात कह दी है.

क्या बोले एमी विर्क

ट्रेलर लॉन्च के मौके पर एमी विर्क ने कहा, "धर्मा प्रोडक्शंस, करण जौहर, आनंद तिवारी, विक्की पाजी और तृप्ति के साथ काम मजेदार था.  मुझे उम्मीद है कि भविष्य में मैं कई और मनोरंजक फिल्मों का हिस्सा बनूंगा. पंजाब से आना और इन बड़ी मनोरंजक फिल्मों में काम करना किसी सपने से कम नहीं है. मैं बहुत खुश हूं.'

दिलजीत की तारीफ की

एमी ने कहा कि इससे पहले दिलजीत पाजी ने बॉलीवुड में काम करके पंजाबी अभिनेताओं की रूढ़िवादी इमेज को तोड़ा है, जिससे हमें यहां अच्छा काम मिला. मुझे उम्मीद है कि मैं अपने काम से पंजाब और आप सभी को और ज्यादा गर्व महसूस कराउंगा."

पंजाबी इंडस्ट्री में नहीं कोई शेड्यूल

उन्होंने आगे कहा कि पंजाब फिल्म इंडस्ट्री में, हमें जब भी टाइम मिलता है शूटिंग करने लगेते हैं. वहां कोई अलार्म या शेड्यूल नहीं होता. यहां, वे बेहद प्रोफेशनल हैं और इतनी जल्दी काम शुरू करते हैं और यहां की फिल्मों के बजट को देखते हुए हमारी सोच के विपरीत समय पर काम खत्म करते हैं." बता दें कि फिल्म में विक्की कौशल 'अखिल चड्ढा', तृप्ति डिमरी 'सलोनी' और एमी विर्क 'गुरबीर पाजी' के रोल में दिखेंगे. आनंद तिवारी के निर्देशन में बनी 'बैड न्यूज' 19 जुलाई को रिलीज होने वाली है.

ये भी पढ़ें-Kissa-E-Manna Dey: पत्नी की याद में मौत से पहले गाना गाना चाहते थे मन्ना डे, राज कपूर के इस ऑफर पर छलक पड़े थे सिंगर के आंसू

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने केलिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप

Read More