trendingNow1zeeHindustan2255721
Hindi news >> Zee Hindustan>> Zee Hindustan Entertainment
Advertisement

बीते 25 सालों से Manoj Bajpayee को मिल रहे हैं राजनीति में आने के ऑफर, इस वजह से नहीं आजमा रहे किस्मत

Manoj Bajpayee: मनोज बाजपेई की फिल्म भैया जी रिलीज के लिए पूरी तरह से तैयार है. इस बीच एक्टर ने राजनीति में एंट्री को लेकर खुलकर बात की. मनोज बाजपेई ने खुलासा किया कि उन्हें सालों से राजनीति लाने की कोशिश हो रही है. लेकिन...

बीते 25 सालों से Manoj Bajpayee को मिल रहे हैं राजनीति में आने के ऑफर, इस वजह से नहीं आजमा रहे किस्मत
  • मनोज बाजपेई को नहीं पसंद हैं राजनीति
  • 100वीं फिल्म भैया जी से धमाल मचाने को तैयार

नई दिल्ली:Manoj Bajpayee: साल 1994 में फिल्म द्रोहकाल में सिर्फ एक मिनट के रोल से अपना करियर शुरू करने वाले अभिनेता मनोज बाजपेयी भैयाजी से धूम मचाने आ रहे हैं. फिल्म 24 मई को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार हैं. इस बीच एक्टर ने अपने राजनीतिक करियर को लेकर भी बात की.

मनोज बाजपेई ने महसूस किया बदलाव 

मनोज बाजपेई ने हाल में बताया कि अपने तीन दशक के करियर में उन्होंने कई बदलाव खुद में महसूस किए हैं. एक्टर ने कहा कि 5 से 6 साल जब आप लगातार काम कर लेते हैं तो कैमरा और शूटिंग को देखने और अपने किरदार पर काम करने का आपको नजरिया बदल जाता है. अभिनय का तरीका बदलता है और मेरे मुताबिक अगर एक्टर बदल रहा है, इसका मतलब कि उसके अंदर का इंसान विकास कर रहा है.

25 सालों से राजनीति के मिल रहे ऑफर

मनोज बाजपेई ने कहा कि राजनीतिक प्रस्ताव मुझे आज से नहीं, बल्कि पिछले 25 सालों से आ रहे हैं. मैं किसी भी प्रस्ताव को इग्नोर नहीं करता हूं, लेकिन बड़ी विनम्रता के साथ सामने वाले को ना बोल देता हूं, क्योंकि राजनीति मेरा सपना ही नहीं रहा है. मेरा सपना तो हमेशा से ही एक्टिंग रहा है.

ओटीटी तक सीमित रहने वाले एक्टर के लिए क्या बोले मनोज

मनोज बाजपेई ने कहा कि थिएटर तो हमेशा पैसे और बाक्स आफिस से ही चलता रहा है.  बता दूं कि मार्केट एक फार्मूला ढूंढता है, उसी से निवेशकों का विश्वास बढ़ता है. मैं फलां फिल्म के लिए सौ रुपये लगा रहा हूं, तो मेरे पास सौ रुपये वापस आ जाएंगे.  अगर आप देखेंगे तो आज फिल्मों की सफलता का रेसियो बहुत कम है.

ये भी पढ़ें- Jr NTR Birthday: नाबालिग लड़की से शादी करने के लगे आरोप, फिर ऐसे मिला मनचाहा प्यार, बेहद दिलचस्प है Jr NTR की लव स्टोरी

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने केलिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप

Read More