trendingNow1zeeHindustan2053222
Hindi news >> Zee Hindustan>> Zee Hindustan Entertainment
Advertisement

Bigg Boss 17: बिग बॉस के घर में बंद थे अरुण माशेट्टी, बाहर पत्नी ने अकेले ही झेला इतना बड़ा दर्द!

Bigg Boss 17: बिग बॉस के घर में फैमिली वीक की शुरुआत हो चुकी है. अब जल्द ही शो में अरुण माशेट्टी और उनकी बेटी की एंट्री होने वाली है, जिन्हें देख वह खुशी से झूम उठेंगे. वहीं, उनकी पत्नी एक ऐसा खुलासा करेंगी कि अरुण के होश उड़ जाएंगे.

Bigg Boss 17: बिग बॉस के घर में बंद थे अरुण माशेट्टी, बाहर पत्नी ने अकेले ही झेला इतना बड़ा दर्द!
  • अरुण की पत्नी बताएंगी ये बात
  • पत्नी से बाहर रहकर झेला ये दर्द

Bigg Boss 17: 'बिग बॉस 17' को इस महीने के अंत तक अपना विनर मिलने वाला है. हालांकि, शो खत्म होते-होते सभी कंटेस्टेंट्स को दर्शकों के बीच एक खास पहचान हासिल हो चुकी है. वहीं, सीजन के अंतिम दिनों में फैमिली वीक भी आ गया है. करीब ढाई महीनों से अपने परिवारों से दूर सभी कंटेस्टेंट्स को अपने परिवारों से मुलाकात करने का खास मौका मिला है. ऐसे में सभी अपने घरवालों को देखकर भावुक है. इसी दौरान अरुण माशेट्टी की पत्नी उनसे मिलने के लिए घर में पहुंची हैं, लेकिन यहां उन्होंने एक ऐसी खबर दे दी कि अरुण का दिल टूट गया.

घर में आएंगी अरुण की पत्नी और बेटी

फैमिली वीक में अरुण की पत्नी और बेटी बिग बॉस के घर में आईं तो पूरा घर उनके साथ मस्ती में डूब गया. अरुण ने यहां पत्नी से ढेर सारी बातें कीं.

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by ColorsTV (@colorstv)

इसी बीच इंटरनेट स्टार को उनकी पत्नी ने बताया कि कुछ समय पहले ही उनका मिसकैरिज हुआ है. उन्होंने कहा कि ज्यादा लोगों को इस बात की अब तक खबर नहीं लगी है.

प्रेग्नेंट थीं अरुण की पत्नी

दरअसल, अरुण जिस समय बिग बॉस के घर में जा रहे थे तब उनकी पत्नी प्रेग्नेंट थीं, लेकिन अब मिसकैरिज की खबर से अरुण हक्के-बक्के रह गए. इस मुश्किल वक्त को अरुण की पत्नी ने अकेले ही झेला. इश खबर ने अरुण के होश उड़ा दिए और वह काफी भावुक भी हो गए.

खुद जाकर बताने का मिला मौका 

अरुण की पत्नी ने अब एक इंटरव्यू में इस बात का भी खुलासा किया है कि उन्होंने बिग बॉस के जाकर पति को यह बात क्यों बताई. इस पर अरुण की पत्नी का कहना है कि बिग बॉस ने उनकी मदद की है कि वह खुद घर में जाकर उनसे बात कर सके. वह उन्हें सिर्फ यह बताना चाहती थीं कि मुश्किल वक्त बीत गया है. जो होना था हो चुका. वह इस दुख से बाहर आ गईं हैं.

ये भी पढ़ें- Aupamaa upcoming Episode Spoiler: अनुपमा को श्रुति में दिखेगा अतीत, पाखी अपने ही परिवार के खिलाफ चलेगी चाल!

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.
Read More