trendingNow1zeeHindustan2179799
Hindi news >> Zee Hindustan>> Zee Hindustan Entertainment
Advertisement

गाड़ी सीज होने की खबर के बीच Anurag dobhal ने किया मां को इमोशनल, फैंस को दी ऐसी सलाह

Anurag Dobhal New Home: 'बिग बॉस 17' में नजर आए यूट्यूबर अनुराग डोभाल को लेकर खबर आ रही है कि उन्होंने खुद की कमाई से अपना पहला घर खरीद लिया है. इसके साथ ही उन्होंने अपने लेम्बोर्गिनी मामले में भी अपडेट शेयर किया है.

गाड़ी सीज होने की खबर के बीच Anurag dobhal ने किया मां को इमोशनल, फैंस को दी ऐसी सलाह
  • अनुराग डोभाल ने खरीदा खुद का घर 
  • खबर सुनकर अनुराग की मां हुईं इमोशनल

नई दिल्ली: Anurag Dobhal New Home: 'बिग बॉस 17' फेम और यूट्यूबर अनुराग डोभाल अक्सर ही किसी ना किसी कारण खबरों का हिस्सा बने रहते हैं. बिग बॉस के बाद से यूट्यूबर की पॉपुलैरिटी में काफी इजाफा हुआ है. अनुराग अपने व्लॉग्स के जरिए अपने फैंस से जुड़े रहते हैं. शो से निकलने के बाद बाबू भैया ने अपने लिए एक नई गाड़ी खरीदी थी. वहीं अब अनुराग ने अपना एक और सपना पुरा कर लिया है. 

अनुराग ने खरीदा खुद का घर 

अनुराग डोभाल ने अपना पहला घर खरीद लिया है. इस बात की जानकारी उन्होंने खुद लेटेस्ट व्लॉग में अपने फैंस को दी है. अनुराग ने अपनी मां के नाम पर इस घर को खरीदा है. इस व्लॉग में अनुराग ने बताया है कि उन्होंने अपनी मां के नाम पर एक फ्लैट बुक कराया है जो उन्होंने अपनी कमाई से खरीदा है. ये अनुराग का पहला घर है जो उन्होंने खुद के पैसों से खरीदा है. 

खबर सुना कर अनुराग की मां हुईं इमोशनल

इस खबर को अनुराग की मां ने फैंस के साथ शेयर किया है. न्यूज शेयर करते हुए अनुराग की मां खुशी से काफी इमोशनल नजर आ रही हैं. अनुराग ने व्लॉग में कहा कि मैंने आज तक बहुत सारी गाड़िया खरीदी है, बाइक्स खरीदी, कार खरीदी, सुपरकार खरीदी. एक बार घर बनाने के लिए जमीन खरीदी थी लेकिन उसमें पार्किंग बना ली. आप लोग जानते हैं कि मेरे घर वाले काफी टाइम से लगे हुए थे कि कुछ ना कुछ कर तो अब मैंने फाइनली कर दिखाया है. मम्मी मैंने वो जमीन खरीद ली है. 

फैंस को दी ये एडवाइस

अनुराग ने आगे व्लॉग में अपनी उस जमीन की झलक भी दिखाई है. उन्होंने कहा, 'ये वाली उम्र ऐसी होगी है कि इसमें अपने सारे सपनों पूरे करने होते हैं लेकिन इस समय आपको इंवेस्टमेंट करनी होती है. अपने भविष्य के लिए क्योंकि यही एक टाइम है जो आपका फ्यूचर स्टेबल करता है.' अनुराग ने आगे अपने फैंस को भी एडवाइस दी की उन्होंने भी अपने पैसों से सेविंग करनी चाहिए. यूट्यूबर ने कहा कि अगर आप 100 रुपये भी कमाते हैं तो उसे 50 रुपये बचांए.  

ये भी पढ़ें- Mukhtar Ansari OTT: मुख्तार अंसारी पर बनी है ये दमदार सीरीज, देखें- कैसे फ्रीडम फाइटर का पोता बना डॉन?

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

Read More