trendingNow1zeeHindustan2060932
Hindi news >> Zee Hindustan>> Zee Hindustan Entertainment
Advertisement

Bigg Boss 17: मुनव्वर फारुकी के दावों को नजिला सीताशी ने बताया फर्जी, एक्स गर्लफ्रेंड ने वीडियो शेयर कर किए बड़े खुलासे

Bigg Boss 17: कलर्स टीवी का मोस्ट कॉन्ट्रोवर्शियल शो जल्द ही अपने फिनाले एपिसोड में कदम रखने वाला है. जहां मुनव्वर और आयशा की लड़ाई खत्म नहीं हो रही वहीं दूसरी तरफ नजिला ने सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर कर कई बातों का खुलासा किया है. 

Bigg Boss 17: मुनव्वर फारुकी के दावों को नजिला सीताशी ने बताया फर्जी, एक्स गर्लफ्रेंड ने वीडियो शेयर कर किए बड़े खुलासे
  • मुनव्वर पर फिर भड़कीं नाजिला सिताशी
  • वीडियो शेयर मुनव्वर के दावों को बताया फर्जी 

 

नई दिल्ली: Bigg Boss 17: बिग बॉस 17 अपने फिनाले से बस कुछ दिन ही दूर है. कंटेस्टेंट अपने गेम को मजबूत बनाने की जी तोड़ मेहनत कर रहे हैं. हाल ही में हुए वीकेंड का वार में सलमान खान की जगह करण जौहर ने शो होस्ट किया था. इस एपिसोड में उन्होंने मुनव्वर से जुड़े कई निजी मुद्दों पर खुलकर बात की. वहीं दूसरी तरफ से मुनव्वर की कथित एक्स गर्लफ्रेंड नजिला सीताशी ने एक वीडियो शेयर कर उनकी कई बातों को फर्जी बताया है.

बिग बॉस के ऑफर को किया था मना 

नाजिल सीताशी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें उन्होंने उन बातों का खुलासा किया है जिसको लेकर बिग बॉस के घर में डिसकशन होता है. उन्होंने अगर अपनी पर्सनल चीजों को इतना नेशनल टेलीविजन पर डिस्कस करना होता तो वो खुद ये चीज शो में आकर करतीं. उन्होंने ये भी कहा कि उन्होंने शो में कंटेस्टेंट बनने का ऑफर मिला था जिसे उन्होंने न कह दिया था. 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Nazila Sitaishi (@nazilx)

आयशा खान से मिला धोखा 

नजिला ने वीडियो में आगे कहा, 'पहली बात मैं उस सब से जरा भी इत्तेफाक नहीं रखती जो भी चल रहा है, लेकिन ये मामला अब हाथ से निकल गया है. हां मैंने अपनी लाइफ की पर्सनल डिटेल्स किसी के साथ शेयर कीं, लेकिन जब वो बातें कहीं तो उस दौरान मैं बहुत ही इमोशनल और नाजुक दौर से गुजर रही थी. मैं नहीं जानती थी कि ये बातें कुछ महीने बाद नेशनल टीवी पर होंगी. अगर मेरा इंटेंशन वैसा होता तो मैं खुद ये खुलासे करती. ऐसा करने के पीछे बस एक ही वजह थी कि मैं अपनी और किसी और कि इज्जत का मजाक नहीं बनाना चाहती थी.'

मुनव्वर के दावों को बताया फर्जी 

मुनव्वर की एक्स ने ये भी कहा कि मैं उन बातों की की सराहना नहीं करती, जो मेरे खिलाफ कही गईं. इसका कोई मतलब नहीं कि वो व्यक्ति ये दावा कैसे कर सकता है कि वो 10 साल छोटी लड़की से डरता है. खासकर तब जब उन्हें इस बात पर रोते हुए देखा गया कि वो मुझे खोने जा रहे हैं.' उन्होंने ये भी कहा कि मुनव्वर ने उनके साथ चीजों को सुधारने की बात कही है. मगर अगले हफ्ते वह खुद का बचाव करने के लिए आसानी से कहानी पलट देता है. नाजिला ने कहा कि उन्हें बुरे इंसान की तरह पेश किया गया. ऐसा करना ये दिखाता है कि वह कितना डरे हुए हैं कि कहीं मैं कुछ चीजों को पब्लिक न कर दूं.'

अपने फायदे के लिए किसी और का नुकसान 

उन्होंने कहा, "मुझे यकीन है कि आप सभी रिलेशनशिप में रहे हैं और जैसा कि आप जानते हैं कि रिश्तों में झगड़े होते हैं. मैं भी उसके खिलाफ बहुत सी चीजों का इस्तेमाल कर सकती हूं, लेकिन नहीं करूंगी. लेकिन उसने सब कुछ मुझपर डालने से पहले एक बार भी संकोच नहीं किया. खासकर जब चीजें बिलकुल भी सच नहीं है. अगर मैं खुद का बचाव करना शुरू कर दूं, तो 10 चीजें सामने आ जाएंगी और उसके बाद वो खुद का बचाव नहीं कर पाएगा. मैं इस पर जोर नहीं देना चाहती. मुझे अपने फायदे के लिए किसी और का नुकसान नहीं करना है. लेकिन दोनों तरफ से धोखा दिया जाना कठिन है."

इसे भी पढ़ें-  Fighter Trailer Out Now: 'फाइटर' के ट्रेलर में दिखा पुलवामा अटैक का दर्दनाक मंजर, लोगों के रोंगटे हुए खड़े

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप
Read More