trendingNow1zeeHindustan2567026
Hindi news >> Zee Hindustan>> Zee Hindustan Entertainment
Advertisement

Bigg Boss 18: डबल एविक्शन ने उड़ाए कंटेस्टेंट्स के होश, दिग्विजय राठी के साथ इस सदस्य का भी कटा शो से पत्ता

Bigg Boss 18: 'बिग बॉस 18' का ये सप्ताह बहुत दिलचस्प रहा है. शो में जबरदस्त ट्वीस्ट देखने को मिल चुके हैं. वहीं, अब मेकर्स ने एक और झटका देते हुए शो के कंटेस्टेंट्स और दर्शकों को हैरान कर दिया है. बताया जा रहा है कि इस सप्ताह डबल एविक्शन होने वाला है.

Bigg Boss 18: डबल एविक्शन ने उड़ाए कंटेस्टेंट्स के होश, दिग्विजय राठी के साथ इस सदस्य का भी कटा शो से पत्ता
  • बिग बॉस में होगा धमाका
  • होने वाला डबल एविक्शन

Bigg Boss 18: सलमान खान (Salman Khan) की होस्टिंग वाला रियलिटी शो 'बिग बॉस 18' का वीकेंड का वार हमेशा ही बहुत दिलचस्प होता है. हालांकि, इस बार तो पूरा सप्ताह ही काफी उतार-चढ़ाव भरा रहा है. एक ओर श्रुतिका ने टाइम गॉड बन नॉमिनेशन में ऐसे फेरबदल किए कि हर कोई दंग रह गया, वहीं, अब खबर आई है कि शो में इस सप्ताह मिडवीक एविक्शन होने वाला है. इससे भी ज्यादा हैरान करने वाली जो खबर आ रही है वो यह है कि इस बार डबल एविक्शन देखने को मिलने वाला है.

दिग्विजय राठी होंगे शो से बाहर

हाल ही में आई मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो इस सप्ताह दिग्विजय राठी का सफर शो से खत्म होने जा रहा है. हैरानी की बात तब होगी जब बिग बॉस ऐलान करेंगे दिग्विजय के अलावा एक और सदस्य इस बार घर से होने वाला है. ऐसे में सोशल मीडिया पर दूसरे नाम को लेकर कई तरह की अटकलें भी लगाई जाने लगी हैं.

यामिनी भी हुईं शो से बाहर

बिग बॉस के एक फैन पेज के मुताबिक, दिग्विजय के अलावा यामिनी मल्होत्रा भी इस सप्ताह सलमान खान के शो से बाहर हो सकती हैं. बताया जा रहा है कि यह पूरा खेल रैंकिंग के आधार पर किया जा रहा है, जिसमें दिग्विजय के बाद यामिनी को सबसे कम वोट दिए हए हैं. ऐसे में उन्हें बिग बॉस के घर से बाहर होना पड़ा है. हालांकि, फिलहाल इसे लेकर आधिकारिक तौर पर पुष्टि नए एपिसोड के टेलीकास्ट पर ही हो पाएगी.

श्रुतिका ने दिया सबसे लास्ट नाम

दरअसल, हाल ही में टाइम गॉड श्रुतिका को सभी कंटेस्टेंट्स को रैंकिंग देते हुए एक लिस्ट बनाने के लिए कहा गया था. ऐसे में श्रुतिका ने जो लिस्ट तैयार की उसमें उन्होंने यामिनी को सबसे लास्ट में रखा और इसी कारण कहा जा रहा है कि इस सप्ताह डबल एविक्शन में दिग्विजय के अलावा यामिनी मल्होत्रा भी शो से बाहर हो चुकी हैं.

ये भी पढ़ें- YRKKH 19 Dec Twist: अभीरा के फैसले से अरमान के उड़े होश, अभीर ने तोड़ा अपनी ही बहन का घर

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

Read More