trendingNow1zeeHindustan2104750
Hindi news >> Zee Hindustan>> Zee Hindustan Entertainment
Advertisement

Tina Ambani Birthday: जब ब्लैक साड़ी में टीना को देख दीवाने हो गए थे अनिल अंबानी, रिश्ते को शादी तक पहुंचाने के लिए बेलने पड़े थे काफी पापड़

Tina Ambani Birthday: टीना अंबानी आज अपना 67वां जन्मदिन मना रही हैं. इस खास मौके पर चलिए आपको उनकी जिंदगी से जुड़े कुछ खास किस्से बताते हैं...

Tina Ambani Birthday: जब ब्लैक साड़ी में टीना को देख दीवाने हो गए थे अनिल अंबानी, रिश्ते को शादी तक पहुंचाने के लिए बेलने पड़े थे काफी पापड़
  • 67 साल की हुईं टीना अंबानी
  • शादी के बाद फिल्मों से बनाई दूरी

नई दिल्ली:Tina Ambani Birthday: टीना मुनीम बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेसेस में से एक थीं. हालांकि उन्होंने अपने करियर के पीक प्वाइंट पर आकर इंडस्ट्री को अलविदा कह दिया था और अंबानी परिवार के छोटे बेटे अनिल अंबानी से शादी कर ली थी. टीना और अनिल की प्रेम कहानी हमेशा चर्चा में रहती है. 

ऐसे हुई पहली मुलाकात

साल 1986 में टीना मुनीम और बिजनेस टायकून अनिल अंबानी पहली बार एक दूसरे से मिले थे. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अनिल ने एक शादी में टीना को पहली बार देखा था. उन्होंने साड़ी पहनी हुई थी, जो अनिल को खासी पसंद आई. अनिल अंबानी ने इस बात का जिक्र सिमि ग्रेवाल के शो में किया था. उन्होंने बताया था कि 'एक कॉमन फ्रेंड की शादी में मैंने पहली बार टीना को देखा था. वह ब्लैक साड़ी पहने हुई थीं. पहली नजर में मैं उनको दिल दे बैठा था.'

फिल्मी दुनिया से बनाई दूरी

मीडिया रिपोर्टस के अनुसार अंबानी परिवार अनिल और टीना की शादी के लिए राजी नहीं था. उन्हें टीना के फिल्मों में काम करने से दिक्कत थी, जिसके कारण दोनों के बीच एक टाइम पर दूरियां भी आईं. टीना कुछ दिन के लिए अमेरिका चली गईं. तभी वहीं भूकंप के झटके आए और अनिल ने टीना का हालचाल लेने के लिए उन्हें फोन लगा दिया. दोनों के बीच दूरियां फिर खत्म हो गईं. वहीं परिवार ने भी शादी के लिए हां कर दी थी. शादी के बाद टीना ने कभी फिल्मों में काम नहीं किया.

अनिल अंबानी की सादगी पर मर मिटी थीं टीना अंबानी

टीना ने एक इंटरव्यू में खुद खुलासा किया था और बताया था कि 'पहली बार जब वह अनिल अंबानी से मिली तो उनकी सिंपलसिटी से काफी इंप्रेस हुई थीं. उन्होंने अनिल को बेहद रियल और खुलकर बात करने वाला व्यक्ति पाया. हम दोनों ने आपस में गुजराती में ही बात किया करते थे.'

ये भी पढ़ें- Stree 2: श्रद्धा कपूर के साथ स्त्री 2 में स्क्रीन शेयर करेंगे वरुण धवन? भेड़िया 2 से होगा स्पेशल कनेक्शन

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

Read More