trendingNow1zeeHindustan2368112
Hindi news >> Zee Hindustan>> Zee Hindustan Entertainment
Advertisement

Wayanad Landslides में पीड़ितों की मदद के लिए आगे आए चिरंजीवी और राम चरण, दान किए 1 करोड़ रुपये

Chiranjeevi and Ram Charan: वायनाड में मची तबाही के बाद हर कोई वहा फंसे लोगों के लिए दुआ कर रहे हैं. अल्लू अर्जुन के बाद साउथ चर्चित स्टार चिरंजीवी और उनके बेटे राम चरण ने मदद के एक बड़ा कदम उठाया है.  

Wayanad Landslides में पीड़ितों की मदद के लिए आगे आए चिरंजीवी और राम चरण, दान किए 1 करोड़ रुपये
  • वायनाड हादसे में लोगों ने गवाई जान 
  • चिरंजीवी और राम चरण ने बढ़ाया मदद के लिए हाथ

नई दिल्ली: Chiranjeevi and Ram Charan donated in Wayanad Landslides: बीते दिनों केरल के वायनाड में हुए लैंडस्लाइड ने कई लोगों के घर उजाड़ दिए थे. तबाही में सैकड़ों लोगों ने अपनी जान गवाई, कई अभी भी लापता हैं और कुछ को अपना घर छोड़ना पड़ा है. वायनाड में बचाव कार्य जारी है. साउथ स्टार्स भी वायनाड के पीड़ितों की मदद के लिए अपना योगदान दे  रहे हैं. 

चिरंजीवी और राम चरण ने उठाया बड़ा कदम

हाल ही में, साउथ के सुपरस्टार मोहनलाल ने वायनाड के पीड़ितों की मदद करने के लिए 3 करोड़ का दान किया था. इसके बाद पुष्पा स्टार अल्लू अर्जुन ने भी 25 लाख रुपए डोनेट करने की जानकारी साझा की थी. अब इस लिस्ट में चिरंजीवी और उनके बेटे राम चरण भी शामिल हो गए हैं. 

चिरंजीवी और राम चरण ने दान किए 1 करोड़

चिरंजीवी ने एक्स हैंडल पर ट्वीट करते हुए वायनाड हादसे पर अपना दुख जाहिर किया है. उन्होंने लिखा, "पिछले कुछ दिनों में प्रकृति के कहर के कारण केरल में हुई तबाही और सैकड़ों कीमती जानों के नुकसान से मैं बहुत दुखी हूं. वायनाड त्रासदी के पीड़ितों के प्रति मेरी संवेदना है. चरण (राम चरण) और मैं मिलकर पीड़ितों की सहायता के लिए केरल सीएम रिलीफ फंड में 1 करोड़ रुपये का योगदान दे रहे हैं. मेरी प्रार्थना है कि जो लोग इस दुख में हैं, वे जल्द स्वस्थ हो जायें."

इन सितारों ने भी दान किए लाखों रुपये

चिरंजीवी और राम चरण से पहले सूर्या, विक्रम, ममूटी और फहाद फासिल जैसे कलाकारों ने भी वायनाड पीड़ितों की मदद के लिए हाथ आगे बढ़ाया है. विक्रम ने 20 लाख रुपये, फहाद फासिल और नजरिया नाजिम ने 25 लाख रुपये, ममूटी और उनके बेटे दुलकर सलमान ने 35 लाख रुपये, कार्ति के साथ मिलकर सूर्या और ज्योतिका ने 50 लाख और रश्मिका मंदाना ने 10 लाख रुपये सीएम रिलीफ फंड में दान किए हैं.

ये भी पढ़ें- वायनाड में मची तबाही के बाद Allu Arjun ने उठाया बड़ा कदम, रिहैबिलिटेशन के काम में दिया योगदान

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप. 

Read More