trendingNow1zeeHindustan2140855
Hindi news >> Zee Hindustan>> Zee Hindustan Entertainment
Advertisement

Video: कपिल शर्मा के नए शो पर सुनील पाल को हुई आपत्ति? बोले- शो के प्रोमो में गंदगी भरी हुई है'

Sunil Pal on kapil sharma new show: कपिल शर्मा जल्द ही अपने नए शो के साथ दर्शकों को हंसाने लौट रहे हैं. हाल ही में शो का प्रोमो वीडियो भी सामने आया था जिस पर अब कॉमेडियन सुनील पाल ने आपत्ति जताई है.   

Video: कपिल शर्मा के नए शो पर सुनील पाल को हुई आपत्ति? बोले-  शो के प्रोमो में गंदगी भरी हुई है'
  • कपिल शर्मा के शो पर सुनील पाल ने जताई आपत्ति 
  • कॉमेडियन ने वीडियो शेयर के कही ये बात 

 

नई दिल्ली: Sunil Pal on kapil sharma new show: कॉमेडी के बादशाह कहे जाने वाले कपिल शर्मा जल्द ही अपने नए शो के साथ ओटीटी प्लैटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर आने वाले हैं. इस शो की खास बात ये है कि इस बार शो में सुनील ग्रोवर भजइ नजर आने वाली हैं. शो का प्रोमो भी हाल ही में रिलीज किया गया था.  अब कॉमेडियन सुनील पाल ने कपिल के नए शो को लेकर निराशा जाहिर की है. सुनील ने कहा कि शो के प्रोमो में गंदगी भरी हुई है. 

क्या बोले सुनील पाल? 

सुनील पाल ने एक वीडियो शेयर किया है. इसमें सुनील बोल रहे है- 'कपिल शर्मा ने नेटफ्लिक्स के शो के जो प्रोमो शेयर किए हैं, उन्हें देखकर मैं बहुत निराश हूं. कपिल शर्मा हमारे कॉमेडी के सुपरस्टार हैं. किंग ऑफ कॉमेडी हैं. जिन्हें लोग घर-घर में पसंद करते हैं, फैमिली एंटरटेनर के नाम पर. लेकिन अब जो उनका नया शो ओटीटी पर आ रहा है. उसमें प्रोमो की जो गंदगी मैं देख रहा हूं. गंदे शब्दों का इस्तेमाल मैं देख रहा हूं.'

नए प्रोमो को कहा गंदगी 

मुझे लगता है कि यहां मेरा बादशाह हार जाएगा. और मैं अपने बादशाह को हारते हुए नहीं देख सकता हूं. कपिल मैं आपका बहुत बड़ा फैन हूं. जो ये शुरुआत हुई है उसे आपको रोकना पड़ेगा, क्योंकि आप सच्चे कॉमेडियन हैं. आपके नए शो के प्रोमो की जो शुरुआत हुई है वो बहुत गंदे तरीके से हुई है. मैं हाथ जोड़कर निवेदन कर रहा हूं ये मत कीजिए. आपके फैन जो हैं वो फैमिली वाले हैं, उनके लिए अच्छी कॉमेडी करिए. आप कीड़े-मकोड़े से दूर रहिए.'

'अब बेचारे कपिल शर्मा को कौन बचाएगा' 

कपिल के नए शो की बात करें तो इसका नाम है 'द ग्रेट इंडियन कपिल शो.' शो 30 मार्च से नेटफ्लिक्स पर हर शनिवार को रात 8 बजे आएगा. शो में कपिल के अलावा सुनील ग्रोवर, अर्चना पूरन सिंह, कृष्णा अभिषेक, कीकू शारदा, राजीव ठाकुर जैसे स्टार्स भी नजर आने वाले हैं. 

ये भी पढ़ें-  Dhanush Son Yatra Debut: एक्टिंग में नहीं इस फील्ड में डेब्यू करने को तैयार धनुष के बेटे, 18 की उम्र में करेंगे ये काम

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

Read More