trendingNow1zeeHindustan2140552
Hindi news >> Zee Hindustan>> Zee Hindustan Entertainment
Advertisement

Dance Plus Pro Winner: टीम शक्ति के रितेश पाल ने जीता डांस रियलिटी शो, धमाकेदार मूव्स से जीता दिल

Dance Plus Pro Winner: स्टार प्लस के रियलटी शो डांस प्लस प्रो का फिनाले हो गया है. शो के विनर टीम शक्ति के रितेश पॉल बनें. रितेश ने अपने शानदार मूव्स से दर्शकों और जजेस का दिल जीत लिया.

Dance Plus Pro Winner: टीम शक्ति के रितेश पाल ने जीता डांस रियलिटी शो, धमाकेदार मूव्स से जीता दिल
  • Dance Plus Pro का फिनाले हुआ
  • रितेश पॉल ने ट्रॉफी अपने नाम की

नई दिल्ली:Dance Plus Pro Winner: स्टार प्लस के डांस रियलिटी शो  डांस प्लस प्रो के इस सीजन ने लोगों को खूब एंटरटेन किया है. रेमो डिसूजा और अन्य कप्तानों, शक्ति मोहन, पुनित पाठक और राहुल शेट्टी की मजेदार केमिस्ट्री ने शो के दर्शकों को अपने टेलीविजन स्क्रीन पर बांधे रखा. शो के इस सीजन में ऑडियंस को प्रतियोगियों की प्रतिभा और प्रदर्शन की विविधता देखने को मिली. हाल में इस शो का ग्रैंड फिनाले हुआ जहां रितेश पाल को शो के विनर की ताज मिला.

बात अगर डांस के बारे में है, तो स्टार प्लस का डांस रियलिटी शो डांस प्लस प्रो बेस्ट डांस परफॉर्मेंस देखने के लिए वन-स्टॉप शॉप है. जी हां, काबिल और टैलेंटेड प्रतियोगियों और बेहतरीन जजों और कप्तानों से सजे इस शो ने अपने हर एपिसोड के साथ दर्शकों को सरप्राइज करने का एक मौका नहीं छोड़ा है.

इस शो का ग्रैंड फिनाले 3 मार्च को आयोजित किया गया था और दर्शकों ने डांस प्लस प्रो के टॉप तीन प्रतियोगियों, रितेश पाल, राकेश और अमन-कुणाल के प्रो बैटल्स और शानदार मूव्स को देखा, जहां टीम शक्ति के रितेश पाल विजेता के रूप में उभरे.

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by StarPlus (@starplus)

इस खास मौके पर डांस की सुपरफेमस  तिकड़ी  रेमो डिसूजा, गीता कपूर और टेरेंस ने मंच की शोभा बढ़ाई. फिनाले धमाल, धमाकेदार और प्रो मूव्स और ग्रूव्स से भरा हुआ था. सुपर जज रेमो डिसूजा से लेकर कप्तानों तक, सभी ने फिनाले में अपने शानदार मूव्स दिखाए.

 इस दौरान होस्ट तुषार शेट्टी और सुशांत खत्री के साथ रेमो डिसूजा थिरकते नजर आए जो एक देखने लायक नजारा था. वहीं बात करें विनर की तो, रायपुर के रहने वाले रितेश पाल ने अपने डांस से दर्शकों को टेलीविजन स्क्रीन से बांधे रखा है. अपनी मेहनत और प्रतिभा से रितेश पाल ने हर किसी को कड़ी टक्कर दी और विनर के रूप में उभरे. 

ये भी पढ़ें- Dina Pathak Birth Anniversary: जब एक दर्जी के लिए धड़का दीना पाठक का दिल, बेहद दिलचस्प है दोनों की प्रेम कहानी

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.
Read More