trendingNow1zeeHindustan2255290
Hindi news >> Zee Hindustan>> Zee Hindustan Entertainment
Advertisement

Jr NTR Birthday: नाबालिग लड़की से शादी करने के लगे आरोप, फिर ऐसे मिला मनचाहा प्यार, बेहद दिलचस्प है Jr NTR की लव स्टोरी

Jr NTR Birthday: साउथ सुपरस्टार जूनियर एनटीआर आज अपना 41वां जन्मदिन मना रहे हैं. एक्टर कई सुपरहिट फिल्मों में नजर आ चुके हैं. वहीं वह अब जल्द ही अपना बॉलीवुड डेब्यू भी करने वाले हैं. इस खास मौके पर चलिए जानते हैं एक्टर से जुड़े कुछ खास किस्से...

Jr NTR Birthday: नाबालिग लड़की से शादी करने के लगे आरोप, फिर ऐसे मिला मनचाहा प्यार, बेहद दिलचस्प है Jr NTR की लव स्टोरी
  • 41 साल के हुए जूनियर एनटीआर
  • लक्ष्‍मी प्रनथी से की शादी

नई दिल्ली:Jr NTR Birthday: साउथ के सुपरस्टार जूनियर एनटीआर का 20 मई को अपना 41वां जन्मदिन मना रहे हैं.  एक्टर के करोड़ों चाहने वाले हैं. एनटीआर ने कई हिट फिल्मों में काम किया है. वहीं 
रील लाइफ के साथ-साथ वह रियल लाइफ को लेकर भी खूब चर्चा बटोरते हैं. बता दें की एक्टर की शादी भी बहुत कॉन्ट्रोवर्सियल रही है.

नाबालिग से शादी के गे आरोप

जूनियर एनटीआऱ ने लक्ष्‍मी प्रनथी से साल 2011 में शादी की थी. दोनों टॉलिवुड के बेस्ट कपल्स में से एक हैं. हालांकि, उनकी शादी पर काफी कॉन्ट्रोवर्सी हुई थी.  मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक जब जूनियर और लक्ष्‍मी की शादी होने वाली थी, तब एक वकील ने एक्टर पर चाइल्ड मैरेज ऐक्ट का केस कर दिया था. वकील ने आरोप लगाया था कि जूनियर एनटीआर 12वीं में पढ़ने वाली नाबालिक लक्ष्‍मी से शादी कर रहे हैं. हालांकि, एनटीआर ने लक्ष्मी के 18 साल होने के बाद शादी की थी.

10 हजार से ज्यादा लोग हुए थे शामिल

जूनियर एनटीआर और लक्ष्‍मी की काफी ग्रैंड हुई थी. एक्टर की शादी में लगभग 10 हजार मेहमान शामिल हुए थे, जिसमें अभिनेता से लेकर राजनेता तक शामिल हुए थे. उस वक्‍त खबर आई थी कि एनटीआर के पिता ने शादी में 18 करोड़ रुपये खर्च किए थे. 

चाइल्ड आर्टिस्ट के तौर पर शुरू हुआ था करियर

जूनियर एनटीआर का फिल्मी करियर चाइल्ड आर्टिस्ट के तौर पर शुरू होगा. 1991 में रिलीज हुई तेलुगू फिल्म 'ब्रह्मऋषि विश्वामित्र' वह पहला बार नजर आए थे. फिल्म उनके दादा N T Rama Rao (NTR) ने लिखा और डायरेक्ट किया था. उनका नाम तारक था मगर सेट पर लोग उन्हें Jr NTR कहते थे. तब से उनका नाम Jr NTR पड़ गया है.

ये भी पढ़ें- Sanjay leela Bhansali ने बताया ओटीटी और सिल्वर स्क्रीन में क्या है फर्क? कहा- 'दबाव में नहीं...'

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने केलिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप

 

Read More