trendingNow1zeeHindustan2289124
Hindi news >> Zee Hindustan>> Zee Hindustan Entertainment
Advertisement

Jatt & Juliet 3 Trailer Out: दिलजीत दोसांझ और नीरू बाजवा की फिर शुरू हुई तकरार, मजेदार ट्रेलर हुआ रिलीज

Jatt & Juliet 3 Trailer Out: दिलजीत दोसांझ की जोड़ी एक बार फिर से नीरू बाजवा के साथ जचती नजर आ रही है. इनकी मोस्ट अवेटेड फिल्म 'जट्ट एंड जूलियट 3' का अब मजेदार ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है.

Jatt & Juliet 3 Trailer Out: दिलजीत दोसांझ और नीरू बाजवा की फिर शुरू हुई तकरार, मजेदार ट्रेलर हुआ रिलीज
  • दिलजीत और नीरू दिखे दिलचस्प
  • मजेदार ट्रेलर किया गया रिलीज

Jatt & Juliet 3 Trailer Out: दिलजीत दोसांझ और नीरू बाजवा की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'जट्ट एंड जूलियट 3' का आखिरकार ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है. इसमें कॉमेडी और प्यार का जबरदस्त तड़का देखने को मिल रहा है. वहीं, दिलजीत और नीरू की कैमेस्ट्री ने एक बार फिर से फिल्म को लेकर दर्शकों के बीच बेताबी बढ़ा दी है. चलिए जानते हैं कैसा है ट्रेलर.

मजेदार है 'जट्ट एंड जूलियट 3' का ट्रेलर

ट्रेलर में दिलजीत और नीरू का रोमांस देखने को मिल रहा है. हालांकि, इनके प्यार से ज्यादा तकरार ने दर्शकों का दिल जीता है.

ट्रेलर में जहां एक तरफ दोनों की तकरार में देखी जा रही है, वहीं इस तरकरार में प्यार भी साफ नजर आ रहा है. दिलजीत के अंदाज ने फिर से दर्शकों का दिल जीत लिया है. ट्रेलर ने फिल्म के उत्सुकता काफी बढ़ा दी है.

दोनों पार्ट्स को मिला दर्शकों का प्यार

बता दें कि 'जट्ट एंड जूलियट' का पहला भाग 2012 में रिलीज किया गया था. दर्शकों का इसे भरपूर प्यार मिलने के बाद मेकर्स ने 2013 में फिल्म का दूसरा हिस्सा रिलीज कर दिया. दोनों ही फिल्में बॉक्स ऑफिस पर हिट साबित हुई. वहीं, अब एक दशक से भी लंबे अंतराल के बाद फिल्म का तीसरा पार्टी रिलीज होने के लिए बिल्कुल तैयार है. पिछली दोनों फिल्मों को बाद इस नए भाग से भी लोगों को काफी उम्मीदें हैं.

27 जून को रिलीज होगी फिल्म

जगदीप सिद्धू के निर्देशन में बनी और लिखित 'जट्ट एंड जूलियट 3' दिलजीत और नीरू बाजवा के अलावा राणा रणबीर और बीएन शर्मा को भी फिर से मजेदार अंदाज में देखा जाना वाला है. वहीं, फिल्म 27 जून, 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए बिल्कुल तैयार है. 

ये भी पढ़ें- Anupamaa Upcoming Twist: शाह हाउस पहुंचा गुलाटी, वनराज के साथ मिलकर चलेगा नई चाल?

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.
Read More