trendingNow1zeeHindustan2195277
Hindi news >> Zee Hindustan>> Zee Hindustan Entertainment
Advertisement

Elvish Yadav Case: एल्विश यादव की बढ़ी मुश्किलें, यूटूबर समेत उसके दो दोस्तों के फोन गए फॉरेंसिक लैब

Elvish Yadav Case: एल्विश यादव की मुश्किलें एक बार फिर बढ़ने वाली हैं. एल्विश और उसके दो दोस्तों के फोन फॉरेंसिक लैब भेजे गए हैं. इन फोन के डिलीटेड डेटा को लैब में रिकवर करने की तैयारी की गई है.   

Elvish Yadav Case: एल्विश यादव की बढ़ी मुश्किलें, यूटूबर समेत उसके दो दोस्तों के फोन गए फॉरेंसिक लैब
  • एल्विश यादव समेत 2 लोगों के फोन की हो रही जांच 
  • पहले भी लग चुके हैं यूटूबर पर गंभीर आरोप 

नई दिल्ली:  Elvish Yadav Case: यूट्यूबर एल्विश यादव समेत अन्य 8 सहयोगियों के खिलाफ नोएडा पुलिस ने कोर्ट में चार्जशीट दाखिल कर दी है. इस चार्जशीट में तमाम आरोपों को सिद्ध करने के लिए पुलिस ने साक्ष्य होने की बात की है. इन साक्ष्यों में चाहे तो इलेक्ट्रॉनिक एविडेंस हों, एफएसएल रिपोर्ट हो या फिर 24 गवाहों के दर्ज बयान हों, सबका जिक्र 1,200 पन्ने की चार्जशीट में है. कोर्ट सोमवार को एल्विश यादव सहित 8 अन्य सहयोगियों के खिलाफ चार्जशीट का संज्ञान लेगा.

एल्विश यादव समेत 2 लोगों के फोन की हो रही जांच 

चार्जशीट पर संज्ञान लेने के बाद कोर्ट सभी आरोपियों पर चार्ज फ्रेम करेगा और उसके बाद मामले की सुनवाई शुरू होगी. चार्ज फ्रेम होने के साथ-साथ सभी आरोपियों को नोटिस भेजा जाएगा. जिसके जारी होने के बाद हर तारीख पर एल्विश यादव और अन्य सहयोगियों को कोर्ट पहुंचना होगा. पुलिस पहले ही एल्विश समेत दो अन्य लोगों के फोन को फॉरेंसिक जांच के लिए भेज चुकी है. शक है कि तीनों फोन से कई जरूरी चैट और वीडियो डिलीट किए गए हैं. इनको रिकवर करने के लिए उन्हें गाजियाबाद की निवाणी स्थित फॉरेंसिक लैब भेजा गया है.

 पीपुल्स फॉर एनिमल संस्था

पुलिस सूत्रों के मुताबिक डिलीट वीडियो और चैट में रेव पार्टी और सांपों के जहर से जुड़े कई वीडियो और बातें शामिल थी, जिनके रिकवर हो जाने से पुलिस की चार्जशीट को और भी बल मिलेगा. साथ ही आरोपियों पर दर्ज किए गए वन्य जीव संरक्षण मामले को भी पुलिस पुख्ता कर सकेगी. गौरतलब है कि बीते साल पीपुल्स फॉर एनिमल संस्था के पदाधिकारी ने एल्विश यादव और उसके साथियों पर सांपों के जहर का इस्तेमाल का आरोप लगाते हुए सेक्टर-49 थाने में केस दर्ज कराया था. पुलिस ने जब पार्टी वाली जगह पर रेड की थी तो पांच सेपेरों के पास से कोबरा समेत नौ सांप और 20 एमएल जहर मिला था. सभी को जेल भेज दिया गया था.

आरोपी राहुल ने की पदाधिकारी से बात

इसके बाद संस्था के पदाधिकारी का एक ऑडियो वायरल हुआ, जिसमें मुख्य आरोपी राहुल संस्था के पदाधिकारी से बात कर रहा है. इसमें राहुल कह रहा है कि वह एल्विश की ओर से आयोजित होने वाली पार्टियों में शामिल हो चुका है. राहुल पार्टियों में अपने अन्य सपेरे दोस्तों के साथ गया था. हालांकि, बाद में सभी को जमानत मिल गई थी. पुलिस टीम ने एल्विश यादव के कॉल डिटेल और सोशल मीडिया अकाउंट को खंगाला, जब उसके खिलाफ नोएडा पुलिस को पर्याप्त सबूत मिल गए तो पुलिस ने उसे नोटिस देकर पूछताछ के लिए दोबारा बुलाया. पूछताछ के बाद उसे नोएडा से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया. वह पांच दिन तक जेल में रहा. होली के पहले उसे मामले में जमानत मिल गई थी.

ये भी पढ़ें- Heeramandi के ऑडिशन में रिजेक्ट हो गए थे Adhyayan Suman? बोले- 'कार रोककर अपनी ऑडिशन क्लिप...'

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप

Read More