trendingNow1zeeHindustan2182567
Hindi news >> Zee Hindustan>> Zee Hindustan Entertainment
Advertisement

फुटबॉलर हैरी केन ने पूरा किया कार्तिक आर्यन का ये चैलेंज, देखें वीडियो

Chandu Champion: हैरी केन को कार्तिक आर्यन ने एक चैलेंज दिया था, जो फुटबॉलर ने पूरा कर लिया है. जी हां, कार्तिक ने हैरी को चंदू चैंपियन के डायलॉग बोलने का चैलेंज दिया. जिसका वीडियो सामने आया है.

फुटबॉलर हैरी केन ने पूरा किया कार्तिक आर्यन का ये चैलेंज, देखें वीडियो
  • हैरी केन ने दिखाया कारनामा
  • कार्तिक संग फुटबॉलर ने की मस्ती

नई दिल्ली:Chandu Champion: 'साजिद नाडियाडवाला और कबीर खान द्वारा साथ में प्रोड्यूस की गई फिल्म 'चंदू चैंपियन' सिल्वर स्क्रीन पर अनोखी कहानी दर्शाने वाले हैं. यह फिल्म साल की सिनेमाटिक स्पेक्टेक्ल बनने की ओर आगे बढ़ रही है. सुपरस्टार कार्तिक आर्यन लीड रोल में हैं. एक्टर इस बड़े प्रोजेक्ट में अपनी शानदार परफॉर्मेंस से जादू बिखेरने के लिए तैयार हैं.

फिल्म के लिए बढ़ते उत्साह और दर्शकों की उम्मीदों के बीच एक ताजा खबर आई है कि कार्तिक आर्यन ने हैरी केन से 'चंदू चैंपियन' से डायलॉग "चंदू नहीं चैंपियन हूं मैं" को बोलने का चैलेंज दिया था. हाल ही में कार्तिक आर्यन ने बुंदेसलीगा का दौरा किया था, और उनकी यात्रा पर, उन्हें फुटबॉलर से अपनी एक साइन की गई जर्सी बतौर गिफ्ट दी है.

कार्तिक आर्यन ने हैरी केन के साथ एक दिलचस्प वीडियो शेयर किया है. वीडियो में हैरी केन के साथ कार्तिक आर्यन अच्छा समय बिताते नजर आ रहे हैं. इसके अलावा कार्तिक आर्यन द्वारा दिए गए चैलेंज को पूरा करते हुए हैरी को हम "चंदू नहीं चैंपियन हैं हम" डायलॉग बोलते हुए दिखाई दे रहे हैं. वीडियो शेयर करते हुए कार्तिक आर्यन ने कैप्शन में लिखा है, "चंदू नहीं चैंपियन हैं हम."

चंदू चैंपियन के इर्द गिर्द बन रहे उम्मीदों के माहौल को फिल्म की दमदार कहानी, ग्रैंड स्केल, और दर्शकों द्वारा को जाने वाली इमैजिनेशन से साफ महसूस किया जा सकता है. इस सिनेमेटिक मास्टरपीस न सिर्फ कार्तिक और कबीर की साथ में पहली फिल्म है, बल्कि सुपरहिट सत्यप्रेम की कथा के बाद साजिद नाडियाडवाला के साथ दूसरी फिल्म है.

यह तिकड़ी एक ऐसे व्यक्ति की दिलचस्प कहानी लेकर आ रही है, जिसने आत्मसमर्पण करने से इनकार कर दिया था. इस तरह से यह फिल्म दर्शकों के लिए एक कभी न भूलने वाला अनुभव देने का वादा करती है. साजिद नाडियाडवाला और कबीर खान द्वारा साथ प्रोड्यूस की गई 'चंदू चैंपियन' को 14 जून, 2024 को रिलीज किया जाएगा.

ये भी पढ़ें- ऋषि कपूर के घूरने से ही जब Ranbir Kapoor के निकल आए थे आंसू, पापा के सामने थर-थर कांपते थे एक्टर

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.
Read More