trendingNow1zeeHindustan2137947
Hindi news >> Zee Hindustan>> Zee Hindustan Entertainment
Advertisement

VIDEO: 'BMCM' के गाने पर पति जैद दरबार संग थिरकीं गौहर खान, खूब वायरल हो रहा वीडियो

गौहर खान सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. अब उनका एक वीडियो फैंस के बीच काफी वायरल हो रहा है, जिसमें वह पति जैद दरबार संग खूब मस्ती में थिरकती नजर आ रही हैं.

VIDEO: 'BMCM' के गाने पर पति जैद दरबार संग थिरकीं गौहर खान, खूब वायरल हो रहा वीडियो
  • जैद संग गौहर ने लगाए ठुमके
  • वायरल हो गया एक्ट्रेस का वीडियो

नई दिल्ली: एक्ट्रेस गौहर खान इन दिनों 'झलक दिखला जा 11' को होस्ट करते हुए देखा जा रहा है. इस शो के जरिए वह लंबे समय के बाद किसी प्रोजेक्ट में नजर आई हैं. हालांकि, गौहर सोशल मीडिया के जरिए भी अपने चाहने वालों के साथ जुड़ी रहती हैं. ऐसे में वह अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ की झलक फैंस के साथ शेयर करना कभी नहीं भूलतीं. अब उन्होंने अपना एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें कोरियोग्राफर पति जैद दरबार संग ठुमके लगाते हुए देखा जा रहा है.

पति संग गौहर ने खूब लगाए ठुमके

वीडियो में गौहर खान और उनके पति जैद दरबार को अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ अभिनीत फिल्म 'बड़े मियां छोटे मियां' के गाने 'मस्त मलंग झूम' पर थिरकते हुए देखा जा रहा है. वीडियो में जैद और गौहर ने ट्वीनिंग करते हुए मैचिंग के कपड़े पहने हैं. जहां एक जैद व्हाइट शर्ट और पैंट के साथ व्हाइट स्नीकर्स के साथ पेयरअप करते दिए. वहीं, गौहर ने भी उन्हें मैच करते हुए ओवर साइज शर्ट पहने नजर आईं..

गौहर ने किया जैद को मैच

गौहर ने सफेद शर्ट, फ्लेयर्ड पैंट और गोल्डन हाई हील्स पहनी हुई है. उन्होंने अपने लुक को मिनिमम बेस, डार्क लिप्स और लाइट आई मेकअप से कंप्लीट किया है. इसके साथ उन्होंने अपने बालों को ओपन रखा है.

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Gauahar Khan (@gauaharkhan)

वहीं, एक्सेसरीज के तौर पर उन्होंने गोल्डन ईयररिंग्स पहने हुए हैं. इस वीडियो को शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन दिया गया, 'क्या शानदार ग्रूव है, मेरे मलंग हाफ के साथ. ऑल द बेस्ट टीम.'

2020 में हुई थी गौहर-जैद का शादी

अब गौहर का ये वीडियो उनके चाहना वालों के बीच काफी वायरल हो रहा है. कुछ ही देर में उनके वीडियो पर हजारों लाइक्स आ चुके हैं. वहीं, फैंस ने उनकी तारीफ करते हुए एक के बाद एक कई कमेंट्स किए हैं. एक फैंस ने लिखा, 'हर मूव आग की तरह', दूसरे ने लिखा, 'किलर डांस परफॉर्मेंस.' बता दें कि गौहर और जैद दिसंबर 2020 में शादी के बंधन में बंधे थे. इसके बाद गौहर ने मई 2023 में एक प्यारे से बेटे को जन्म दिया, जिसका नाम उन्होंने 'ज़ेहान' रखा है.

ये भी पढ़ें- रिहाना ने जाह्नवी कपूर संग लगाए 'झिंगाट' ठुमके, अनंत और राधिका के फंक्शन में खूब जमाया रंग

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.
Read More