trendingNow1zeeHindustan2049812
Hindi news >> Zee Hindustan>> Zee Hindustan Entertainment
Advertisement

Golden Globe Awards 2024: क्रिस्टोफर नोलन को मिला बेस्ट डायरेक्टर का अवॉर्ड, यहां देखें गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड 2024 विनर्स की पूरी लिस्ट

Golden Globe Awards 2024: गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड की शुरुआत आज हुई. इसी के साथ कईं स्टार्स को उनकी बेस्ट परफॉर्मेंस के लिए उन्हें गोल्डन अवॉर्ड से सम्मानित किया गया. यहां चेक करें विनर्स की पूरी लिस्ट.

Golden Globe Awards 2024: क्रिस्टोफर नोलन को मिला बेस्ट डायरेक्टर का अवॉर्ड, यहां देखें गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड 2024 विनर्स की पूरी लिस्ट
  • 'ओपेनहाइमर' ने जीते पांच अवॉर्ड्स
  • जानिए किस फिल्म को किस कैटेगिरी में मिला अवॉर्ड

 

नई दिल्ली: Golden Globe Awards 2024: गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड्स 2024 सेरेमनी का आगाज हो चुका है. यह 81वां गोल्डन ग्लोब्स अवॉर्ड सेरेमनी है. इस सेरेमनी में पिछले साल की बेस्ट फिल्मों, टीवी शोज समेत कई कैटेगरी में अवॉर्ड दिए जा रहे हैं. साल 2023 में हॉलीवुड की दो सबसे चर्चित फिल्में रही हैं जिन्होंने कई अवॉर्ड्स अपने नाम किए हैं. आज  गोल्डन ग्लोब अवार्ड्स आयोजित हुए जिसमें क्रिस्टोफर नोलन की 'ओपेनहाइमर' का दबदबा देखने को मिला है. इस फिल्म को अलग-अलग आठ कैटेगिरी में नॉमिनेशन मिला था. बेस्ट एक्टर, बेस्ट डायरेक्टर और बेस्ट फिल्म सहित इसने कुल पांच अवॉर्ड जीते. वहीं, टीवी सीरीज सक्सेशन (Succession) का भी इस अवॉर्ड शो में जलवा दिखा. HBO की इस सीरीज ने ड्रामा कैटगरी में बेस्ट टीवी शो सहित कुल चार अवॉर्ड जीते. 

किसे मिला किस कैटेगिरी में अवॉर्ड?
 

  • बेस्ट फिल्म- ओपेनहाइमर
  • बेस्ट फीमेल अभिनेत्री- किलर ऑफ द मून के लिए लिली ग्लैडस्टोन
  • बेस्ट फिल्म (म्यूजिकल/कॉमेडी)- पुअर थिंग्स
  • बेस्ट एक्ट्रेस इन कॉमेडी- एम्मा स्टोन, पुअर थिंग्स 
  • बेस्ट अभिनेता (संगीत/कॉमेडी)- द होल्डओवर के लिए पॉल जियामाटी
  • बेस्ट ड्रामा सीरीज- सक्सेशन
  • बेस्ट एक्ट्रेस इन टेलीविजन सीरीज, ड्रामा- 'सक्सेशन' के लिए सारा स्नूक
  • बेस्ट टीवी सीरीज (म्यूजिकल/कॉमेडी)- द बियर
  • बेस्ट लिमिटेड सीरीज, एंथोलॉजी सीरीज, टीवी फिल्म- बीफ
  • सिनेमैटिक और बॉक्स ऑफिस एचिवमेंट अवॉर्ड- बार्बी
  • बेस्ट एक्टर इन टेलीविजन सीरीज, ड्रामा- कीरन कल्किन- सक्सेशन
  • बेस्ट एनिमेशन फिल्म- द बॉय एंड द हेरॉन
  • बेस्ट फीमेल एक्टर-मोशन- पिक्चर- लिली ग्लैडस्टोन,  किलर्स ऑफ द फ्लावर मून
  • बेस्ट परफॉर्मेंस बाय एन एक्टर इन मोशन पिक्चर, ड्रामा- सिलियन मर्फी
  • बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस- एलिजाबेथ डेबिकी- द क्राउन 
  • बेस्ट सपोर्टिंग मेल एक्टर इन मोशन पिक्चर- रॉबर्ट डाउनी जूनियर, ओपेनहाइमर
  • बेस्ट फीमेल सपोर्टिंग एक्टर इन मोशन पिक्चर- दा'वाइन जॉय रैंडोल्फ,  ‘द होल्डओवर्स’ के लिए
  • बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर इन टेलीविजन- मैथ्यू मैकफैडेन, सक्सेशन
  • बेस्ट परफॉर्मेंस  इन स्टैंड-अप कॉमेडी- रिकी गेरवाइस
  • बेस्ट पिक्चर, नॉन इंग्लिश लैंग्वेज - एनाटॉमी ऑफ द फॉल
  • टीवी सीरीज में बेस्ट सहायक अभिनेता- उत्तराधिकार के लिए मैथ्यू मैकफैडेन
  • टीवी सीरीज में बेस्ट सहायक अभिनेत्री- एलिजाबेथ डेबिकी, द क्राउन
  • बेस्ट सहायक अभिनेता- ओपेनहाइमर के लिए रॉबर्ट डाउनी
  • बेस्ट सहायक अभिनेत्री- द होल्डओवर्स के लिए डा'वेन जॉय रैंडोल्फ

इन एक्टर्स को मिला अवॉर्ड

'सक्सेशन' को बेस्ट टीवी सीरीज का अवॉर्ड मिला इसके अलावा सीरीज ने तीन अवॉर्ड और अपने नाम किए. शो की एक्ट्रेस सारा स्नूक को बेस्ट एक्ट्रेस इन टीवी सीरीज, बेस्ट एक्टर इन टीवी का अवॉर्ड कीरन कल्किन को और बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर इन टीवी सीरीज में मैथ्यू मैकफैडेन को अवॉर्ड मिला है. शो के बारे में बात करें तो इसके चार सीजन आ चुके हैं. शो 2018 में शुरू हुआ था और 2023 में इसका फाइनल सीजन आया है. शो का फाइनल एपिसोड 28 मई 2023 को आया था. Jesse Armstrong शो के क्रिएटर हैं. इस सीरियल की कहानी एक रॉयल फैमिली की है, जो पावरफुल ग्लोबल मीडिया और एंटरटेनमेंट कंपनी कंट्रोल करती है. IMDB पर इस सीरीज को 8.9 रेटिंग मिली है.

Read More