trendingNow1zeeHindustan2045671
Hindi news >> Zee Hindustan>> Zee Hindustan Entertainment
Advertisement

Golden Globe Awards 2024: कब और कहां देख सकते हैं 'गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड्स? यहां पढ़िए नॉमिनेशन की लिस्ट

Golden Globe Awards 2024: गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड समारोह सात जनवरी को कैलिफोर्निया में आयोजित किये जाने वाले हैं और भारतीय टाइम स्केड्यूल के अनुसार शो का प्रसारण 8 जनवरी को किया जाएगा. इस बार बार्बी और ओपेनहाइमर फिल्मों का दबदबा नॉमिनेशंस  में देखने को मिल रहा है जिन्हें सबसे ज्यादा कैटेगरीज में नॉमिनेट किया गया है.   

Golden Globe Awards 2024: कब और कहां देख सकते हैं 'गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड्स? यहां पढ़िए नॉमिनेशन की लिस्ट
  • गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड्स रविवार का आयोजित होंगे
  • बार्बी को मिले सबसे ज्यादा नॉमिनेशंस

नई दिल्ली: Golden Globe Awards 2024: गोल्डन ग्लोब्स का 81वें एडिशन का हर कोई बेसब्री से इंतजार कर रहा है. फेमस अमेरिकी स्टैंड-अप कॉमेडियन जो कोय इस प्रतिष्ठित इवेंट को होस्ट करने वाले हैं. कॉमेडी सेंट्रल और नेटफ्लिक्स पर अपने स्टैंड-अप स्पेशल के लिए फेमस, कोय ने हाल ही में 'फनी इज फनी वर्ल्ड टूर' शुरू किया है. गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड में इस बार सबसे ज्यादा बार्बी और ओपेनहाइमर ने कईं कैटेगिरी में नॉमिनेशन हासिल किया है. आइए जानते हैं कि शो कब और कहां टेलीकास्ट होगा साथ किन फिल्मों को किस केटेगरी में मिला नॉमिनेशन. 

कब और कहां होंगे गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड्स? 

अवार्ड सेरेमनी का अयोजन आयोजन 7 जनवरी, 2024 को कैलिफोर्निया के बेवर्ली हिल्स में बेवर्ली हिल्टन में होगा. 81वें गोल्डन ग्लोब अवार्ड्स का टेलीकास्ट 1982 के बाद पहली बार अमेरिका में सीबीएस पर लाइव किया जाएगा. 

भारत में कब और कहां देखें अवॉर्ड्स?

गोल्डन ग्लोब अवार्ड्स 8 जनवरी को सुबह 5.30 बजे IST पर भारत में लाइव और लायंसगेट प्ले पर स्ट्रीम किया जाएगा, जो सब्सक्रिप्शन बेस्ड ओटीटी प्लेटफॉर्म है. गोल्डन ग्लोब्स 2024 की लिस्ट में दो नई कैटेगरी जोड़ी गई हैं. जिसमें पहली 'सिनेमैटिक और बॉक्स ऑफिस अचीवमेंट' शामिल है और दूसरी 'बेस्ट परफॉर्मेंस इन स्टैंड-अप कॉमेडी ऑन टेलीविजन' है.

कौन करेगा गोल्डन ग्लोब्स 2024 को होस्ट?

गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड्स को 'जो कोय' होस्ट करेंगे. जोसेफ ग्लेन हर्बर्ट सीनियर को 'जो कोय' के नाम से भी जाना जाता है. 'जो' एक स्टैंड-अप कॉमेडियन और अभिनेता हैं. बता दें, 'जो' ने नेटफ्लिक्स और कॉमेडी सेंट्रल पर चार कॉमेडी स्पेशल शो जारी किए गए हैं.

गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड 2024 की ये है नॉमिनेशन लिस्ट

81वें गोल्डन ग्लोब अवार्ड्स में कॉमेडी और ड्रामा कैटेगिरी में नॉमिनेशन में ग्रेटा गेरविग की बार्बी और क्रिस्टोफर नोलन की ओपेनहाइमर को काफी नॉमिनेशन मिले हैं. गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड 2024 की नॉमिनेशन को जानने के लिए पढ़िए ये लिस्ट 

फिल्म कैटेगिरिज

सिनेमैटिक एंड बॉक्स ऑफिस अचिवमेंट्स

  • बार्बी
  • गार्डियंस ऑफ़ द गैलेक्सी वॉल्यूम 3
  • जॉन विक: चैप्टर 4
  • मिशन: इम्पॉसिबल- डेड रेकनिंग पार्ट 1
  • ओपेनहाइमर
  • स्पाइडर-मैन:एक्रॉस द स्पाइडर-वर्स
  • सुपर मारियो ब्रदर्स मूवी
  • टेलर स्विफ्ट: द एरास टूर

बेस्ट मोशन पिक्चर (ड्रामा)

  • ओपेनहाइमर
  • किलर ऑफ द फ्लावर मून
  • पास्ट लाइव्स
  • मेइस्ट्रो
  • एनॉटॉमी ऑफ ए फॉल
  • द जोन ऑफ इंट्रेस्ट

बेस्ट मोशन पिक्चर (कॉमेडी या म्यूजिकल)

  • बार्बी
  • पुअर थिंग्स
  • होल्डओवर
  • अमेरिकन फिक्शन
  • मई दिसंबर
  • एयर

बेस्ट मोशन पिक्चर (एनिमेटेड)

  • द बॉय एंड द हेरेन
  • एलिमेंटल
  • स्पाइडर-मैन: एक्रॉस द स्पाइडर-वर्स
  •  सुपर मारियो ब्रदर्स मूवी
  •  सुजुमे​
  •  विश​

इसे भी पढ़े- Bigg Boss 17: अभिषेक के इविक्शन के बाद फैंस के लिए खुशखबरी, सामने आया नया अपडेट

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

Read More