trendingNow1zeeHindustan2179226
Hindi news >> Zee Hindustan>> Zee Hindustan Entertainment
Advertisement

क्यों 'बसंती' के किरदार से आज भी बाहर नहीं आ पाईं हेमा मालिनी? बोलीं- '200 फिल्में करने के बावजूद...'

हेमा मालिनी एक लंबा सफर फिल्मी दुनिया में बिता चुकी हैं. इस दौरान उन्होंने कई बेहतरीन और यादगार किरदारों को पर्दे पर पेश किया. हालांकि, 'शोले' में निभाए उनकी बसंती की भूमिका को भुलाया नहीं जा सकता. अब दिग्गज अदाकारा ने इस पर बात की है.

क्यों 'बसंती' के किरदार से आज भी बाहर नहीं आ पाईं हेमा मालिनी? बोलीं- '200 फिल्में करने के बावजूद...'
  • हेमा मालिनी ने की 'बसंती' पर बात
  • लोग अब भी उसी रूप में करते हैं याद

नई दिल्ली: ड्रीम गर्ल के नाम से मशहूर दिग्गज एक्ट्रेस हेमा मालिनी (Hema Malini) ने अपने एक्टिंग करियर में एक से एक किरदारों को इतनी खूबसूरती से पर्दे पर उतारा कि हर कोई उनका दीवाना हो गया. हालांकि, आज भी ज्यादातर लोग उन्हें 'बसंती' बुलाते हैं, जो किरदार उन्होंने 1975 में आई क्लासिक फिल्म 'शोले' में निभाया था. उन्होंने इसके बाद भी कई फिल्में कीं, लेकिन उनका बसंती वाला अंदाज जैसे दर्शकों के जेहन में बस गया है. ऐसे में कई बार हेमा मालिनी को भी कहते देखा गया है कि वह रोल से कभी बाहर नहीं आ पाईं. अब फिर से अभिनेत्री ने इस पर बात की है.

'बसंती' के किरदार से जानते हैं लोग

एक्ट्रेस ने हाल ही में अपने इंटरव्यू में कहा, 'मैं बसंती की छवि से कभी बाहर नहीं आ पाऊंगी. यह हमेशा मेरे साथ रहेगा. मैं उसी के साथ पैदा हुई थी. मैंने 200 फिल्में की हैं, लेकिन लोग आज भी मुझे 'शोले की बसंती' या 'सीता और गीता' और 'बागबान' के रूप में याद करते हैं.' हेमा मालिनी ने आगे कहा, 'मैं सभी को बताना चाहती हूं कि मैं एक में तीन हूं, एक फिल्म कलाकार, एक डांसर और  एक राजनीतिज्ञ.'

आज भी लाइव परफॉर्मेंस देती हैं हेमा मालिनी

बता दें कि हेमा मालिनी मथुरा से भाजपा सांसद हैं और तीसरे लोकसभा कार्यकाल की उम्मीद कर रही हैं. वहीं, दिग्गज अदाकारा आज भी लाइव शोज में भरतनाट्यम की परफॉर्मेंस पेश करती रहती हैं. इस पर उन्होंने कहा, 'मैं शास्त्रीय नृत्य के प्रति पूरी तरह से समर्पित हूं. मैं भगवान की शुक्रगुजार हूं कि मुझे सही वक्त पर अवसर मिले हैं.'

अच्छी स्क्रिप्ट्स की तलाश में हैं हेमा मालिनी

वहीं फिल्मों में फिर काम करने को लेकर हेमा मालिनी का कहना है कि वह फिल्मों में वापसी के लिए अच्छी स्क्रिप्ट का इंतजार कर रही हैं. उन्होंने कहा, 'अगर मुझे कोई अच्छी भूमिका दी जाती है तो मैं वो करूंगी. अगर मुझे कोई अच्छा रोल ऑफर किया जाता है, जो आज के समय में मेरे लिए ठीक होगा. तो मैं वह जरूर करना चाहूंगी. लेकिन फिलहाल मेरे पास कुछ पाइपलाइन में नहीं है.'

ये भी पढ़ें- Jagdeep Special: इस लालच में जगदीप ने की फिल्मों में एंट्री, 33 साल छोटी लड़की संग रचाई तीसरी शादी

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.
Read More