trendingNow1zeeHindustan2374654
Hindi news >> Zee Hindustan>> Zee Hindustan Entertainment
Advertisement

Jaya Bachchan ने जब कपड़ों के लिए अरशद वारसी को लगाई थी फटकार, अंडरगारमेंट्स में एक्टर ने किया था सफर

Arshad Warsi: बॉलावुड एक्टर अरसद वारसी अपने यूनिक रोल से हर किसी का दिल जीत लेते हैं. उनका अपना रहने का एक बेफिक्रा सा अलग स्टाइल है. लेकिन इस स्टाइल के चक्कर में वह जया बच्चन से डांट खा चुके हैं.

Jaya Bachchan ने जब कपड़ों के लिए अरशद वारसी को लगाई थी फटकार, अंडरगारमेंट्स में एक्टर ने किया था सफर
  • अरसद वारसी को पड़ी थी जब जोरदार डांट
  • जया बच्चन से 1 नहीं दो बार एक्टर खा चुके हैं लताड़

नई दिल्ली:Arshad Warsi: बॉलीवुड एक्टर अरशद वारसी ने हाल ही में एक इंटरेस्टिंग किस्सा लोगों के साथ शेयर किया है. एक्टर ने उस याद कर बताया कि मशहूर अभिनेत्री और राज्यसभा सांसद जया बच्चन ने उन्हें फ्लाइट में ठीक से कपड़े न पहनने के लिए जोर से डांट लगाई थी. अरशद वारसी ने एक इंटरव्यू में किस्सा शेयर करते हुए ,कहा कि ये उस समय की बात है, जब वो अपनी फिल्म की शूटिंग के लिए जा रहे थे.  उस दिन वो फ्लाइट में सिर्फ अंडरगारमेंट्स पहनकर बैठे थे.

जया बच्चन से लगाई डांट

अरशद वारसी को जया बच्चन ने जब ऐसे देखा तो हैरान रह गईं. यह बात तब की है जब वह अमिताभ बच्चन के प्रोडक्शन में बनी फिल्म तेरे मेरे सपने में काम कर रहे थे. एक्टर ने यूट्यूब शो- अनफिल्टर्ड बाय समदीश के साथ बातचीत के दौरान बताया कि "नया नया आया था फिल्म इंडस्ट्री में और मेरी जानकारी हर चीज में बिल्कुल जीरो थी."

जया बच्चन ने किया मैसेज

एक्टर ने कहा, " मेरी पहली फिल्म तेरे मेरे सपने की हैदराबाद में शूटिंग हो रही थी, तो मैं चड्डी और बनियान पहनकर फ्लाइट में चढ़ गया.  पहले तो वैसे ही घूमते थे, डांस करते थे हम लोग. जब जया जी को मालूम पड़ा, तो मुझे एक मैसेज आता है, 'कृपया मिस्टर वारसी से कहिए कि जब वे ट्रैवल करें तो ठीक से ड्रेस-अप करें."

एक्टर के नए प्रोजेक्ट

अरशद वारसी के वर्क फ्रंट की बात करें, तो वह जल्द ही जॉली एलएलबी 3 और वेलकम टू द जंगल में नजर आएंगे. अरशद, मुन्ना भाई एमबीबीएस, हलचल, सलमान नमस्ते,  वैसा भी होता है पार्ट 2, गोलमाल: फन अनलिमिटेड, लगे रहो मुन्ना भाई और इश्किया जैसी लोकप्रिय हिंदी फिल्मों में नजर आ चुके हैं.

ये भी पढ़ें- इस सिंगर को 'बॉबी' से मिली शोहरत, घमंड में भजन गाने से किया मना, आवाज जाने के बाद हुआ पश्चाताप और एक चमत्कार ने बदल दी जिंदगी

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप. 

Read More