trendingNow1zeeHindustan2468940
Hindi news >> Zee Hindustan>> Zee Hindustan Entertainment
Advertisement

दुर्गा पूजा पंडाल में क्या देख बुरी तरह भड़क पड़ीं काजोल, खूब वायरल हो रहा है वीडियो

काजोल का एक वीडियो इस समय सोशल मीडिया पर काफी वायरल होने लगा है. इसमें एक्ट्रेस को दुर्गा पूजा पंडाल में काफी गुस्से में देखा जा रहा है. यहां वह कुछ लोगों पर भड़कती हुई नजर आ रही हैं.

दुर्गा पूजा पंडाल में क्या देख बुरी तरह भड़क पड़ीं काजोल, खूब वायरल हो रहा है वीडियो
  • काजोल हुईं किस पर नाराज
  • काजोल ने लगाई जोरदार डांट

नई दिल्ली: बॉलीवुड एक्ट्रेस काजोल (Kajol) इस समय मुबई में आयोजित की गई दुर्गा पूजा उत्सव में काफी व्यस्त चल रही हैं. पंडाल से हर दिन उनके कई वीडियोज और फोटोज सामने आ रहे हैं, जिनमें वह अपने दोस्तों और परिवार के सदस्यों के साथ मस्ती और भक्ति में लीन नजर आ रही हैं. इसी बीच अब काजोल का एक और वीडियो सामने आया है, जिसमें एक्ट्रेस काफी भड़की हुईं दिख रही हैं. ऐसे में अब हर कोई जानना चाहता है कि ऐसी क्या वजह है कि काजोल इतनी नाराज हो गईं.

जूते पहन कर आने वालों पर नाराज हुईं काजोल

दरअसल, दुर्गा पूजा पंडाल में कुछ लोग जूते पहनकर घुस गए थे, जिन्हें देख एक्ट्रेस ने अपना आपा खो दिया. बता दें कि सांताक्रूज में नॉर्थ बॉम्बे सर्बोजनिन दुर्गा पंडाल में काजोल खूब मस्ती कर रही हैं.

इसी बीच अब काजोल उन लोगों पर नाराज हो गई हैं जो जूते पहनकर ही पंडाल में घुस गए. वायरल हो रहे इस वीडियो में काजोल काफी परेशान नजर आ रही हैं. उन्होंने जूते पहने हुए लोगों को दुर्गा की मूर्ति के करीब जाने का विरोध किया है.

काजोल ने लगाई फटकार

काजोल यहां किसी शख्स की ओर इशारा करते हुए उन पर चिल्लाते हुए कह रही हैं, 'आपने जूते पहने हुए हैं, आप साइड हो जाएं. कृपया यहां जूते न पहनें, जूते पहने हुए लोग एक तरफ हट जाएं. यह पूजा है. कृपया आप सभी सम्मान करें.' इसके बाद काजोल नें बाकी लोगों ने अपील करते हुए कहा कि वह बैरिकेड पर खुद को न धकेले. इस दौरान काजोल के साथ उनकी बहन तनीषा मुखर्जी और आलिया भी खड़ी थीं.

काजोल को मिला सपोर्ट

अब कई सोशल मीडिया यूजर्स काजोल को उनकी इस बात के लिए सपोर्ट कर रहे हैं. कई लोगों का कहना है कि एक्ट्रेस ने बिल्कुल सही कहा है. एक यूजर ने लिखा, 'इतना कॉमन सेंस तो होना ही चाहिए. अगर फिर भी जूते पहनकर आओगे तो डांट पड़ेगी ही.' वहीं, कुछ लोग ऐसे हैं जिन्होंने काजोल के गुस्से की जया बच्चन से तुलना करते हुए उन्हें अगली जया बच्चन कह दिया है.

ये भी पढ़ें- YRKKH 10 Sep Episode: अभीरा छोड़ेगी अरमान का घर, दादी-सा गिफ्ट कर देंगी मनोज का कैबिन

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.
Read More