trendingNow1zeeHindustan2554217
Hindi news >> Zee Hindustan>> Zee Hindustan Entertainment
Advertisement

Atul Subhash Case: 99% शादियों में पुरुष गलत, बेंगलुरु इंजीनियर की आत्महत्या मामले में ये क्या कह गईं कंगना रनौत

बेंगलुरु के इंजीनियर अतुल सुभाष आत्महत्या की चर्चा पूरे देश में है. अब इस केस में कंगना रनौत का बयान भी आ गया है. हालांकि, उन्होंने जो भी कहा वह किसी को हैरान कर रहा है.

Atul Subhash Case: 99% शादियों में पुरुष गलत, बेंगलुरु इंजीनियर की आत्महत्या मामले में ये क्या कह गईं कंगना रनौत
  • कंगना ने उड़ाए होश
  • अतुल केस पर की बात

नई दिल्ली: बेंगलुरु इंजीनियर अतुल सुभाष की आत्महत्या मामले की गूंज इन दिनों पूरे देश में सुनाई दे रही है. अब इस मामले में एक्ट्रेस और लोकसभा सांसद कंगना रनौत ने भी खुलकर बात करते हुए संवेदना जताई है. उन्होंने बताया कि इस घटना से वह शॉक्ड भी हैं और बहुत दुखी भी हैं. कंगना ने इस दौरान यह भी कहा कि ऐसे मामलों में 99 प्रतिशत पुरुषों का ही दोष होता है.

हैरान हैं कंगना रनौत

कंगना रनौत ने संसद के बाहर मीडिया से बाहर करते हुए कहा, 'पूरा देश शॉक्ड है और शोक में है. इस नौजवान का वीडियो दिल दहला देने वाला है. निश्चित ही जब तक शादी भारतीय परंपराओं से बंधी है, तब ही तक सब ठीक है, लेकिन जब एक शादी में कम्युनिज्म, सोशलिज्म का कीड़ा घुस जाता है, गलत तरह का फेमनिज्म का कीड़ा इसमें शामिल हो जाता है तो लोग इसे धंधा बना लेते हैं और करोड़ों रुपए की उगाही करते हैं. यह सब निंदनीय है.'

99 प्रतिशत पुरुष ऐसे होते हैं

कंगना ने आगे कहा, 'युवाओं पर इस तरह का बोझ नहीं होना चाहिए. जितनी उनकी सैलरी नहीं है, उससे 3 गुना ज्यादा वह भत्ता दे रहे हैं. उनसे और पैसों की मांग की जा रही है. इसी दवाब में आकर बंगलुरु इंजीनियर ने ऐसा कदम उठाया.'

एक्ट्रेस ने आगे कहा, 'हालांकि, एक गलत महिला की वजह से हम ये नजरअंदाज नहीं कर सकते कि हर दिन कितनी महिलाएं प्रताड़ित होती हैं. शादी में 99 प्रतिशत दोष पुरुषों का ही होता है.'

जानिए क्या है पूरा मामला

दरअसल, बेंगलुरु इंजीनियर अतुल सुभाष ने सुसाइड कर लिया है. उन्होंने मौत से पहले एक डेढ़ घंटे का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया था. इसमें उन्होंने पत्नी पर परेशान करने का आरोप लगाया. इसके अलावा उन्होंने 24 पन्नों का एक सुसाइड नोट भी लिखा था. उन्होंने बताया कि किस तरह से पिछले कुछ सालों से पत्नी उन्हें परेशान कर रही है. यहां तक कि कोर्ट भी पत्नी का ही साथ दे रहा है. इसी से तंग आकर अतुल ने आत्महत्या का फैसला लिया.

(Disclaimer: अगर आपके या आपके किसी जान-पहचान वाले के मन में खुदकुशी की बात आती है तो आपको तुरंत अलर्ट हो जाना चाहिए. ये मेडिकल इमरजेंसी है. आपकी एक छोटी सी कोशिश से एक जान बच सकती है. आप भारत सरकार की जीवनसाथी हेल्पलाइन 18002333330 पर कांटैक्ट करें.)

ये भी पढ़ें- Pushpa 2: अल्लू अर्जुन के एक और फैन ने गंवाई जान, महिला के बाद अब थिएटर में मिली शख्स की लाश

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

Read More