नई दिल्ली: सोशल मीडिया पर एक वीडियो इस समय काफी वायरल हो रहा है. इसमें देखा जा सकता है कि एक ढाबे पर काम करने वाला लड़का रोटियों पर थूकने के बाद उन्हें तंदूर में सेंक रहा है. इस वीडियो पर यूजर्स कई तरह के कमेंट्स कर इस लड़के और ढाबे की खूब आलोचनाएं कर रहे हैं. वहीं, अब सोनू सूद भी इस पर कमेंट कर बुरी तरह से फंसते हुए नजर आ रहे हैं. उन्होंने अपने कमेंट में कुछ ऐसा लिख दिया है कि लोगों ने उन्हें फटकार लगाना शुरू कर दिया.
सोनू सूद ने दिया ये जवाब
दरअसल, इस वीडियो पर एक यूजर ने लिखा, 'थूक लगी रोटी सोनू सूद को पार्सल की जाएं, ताकि भाईचारा बना रहे!'
हमारे श्री राम जी ने शबरी के झूठे बेर खाए थे तो मैं क्यों नहीं खा सकता
— sonu sood (@SonuSood) July 20, 2024
हिंसा को अहिंसा से पराजित किया जा सकता है मेरे भाई
बस मानवता बरकरार रहनी चाहिए ।
जय श्री राम https://t.co/uljActwMrR
इसके बाद सोनू भी इस शख्स को जवाब देने से पीछे नहीं हटे. उन्होंने जवाब में अपने ट्वीट में लिखा, 'हमारे श्री रामजी ने शबरी के झूठे बेर खाए थे, तो मैं क्यों नहीं खा सकता? हिंसा को अहिंसा से पराजित किया जा सकता है मेरे भाई. बस मानवता बरकरार रहनी चाहिए. जय श्री राम.'
लोगों को नहीं पसंद आई सोनू की बात
हालांकि, सोशल मीडिया यूजर्स को सोनू की ये बात कुछ पसंद नहीं आई. ऐसे में कई लोगों ने एक्टर को फटकार भी लगानी शुरू कर दी है.
माता शबरी रामभक्त थीं और उन्होंने बेर द्वेषवश झूठे नहीं किए थे। वे तो केवल अपने भोलेपन में यह जानने के लिए कि बेर मीठे हैं या नहीं, चखकर श्रीराम को दे रही थीं।
— THE SKIN DOCTOR (@theskindoctor13) July 20, 2024
वीडियो में दिखाया गया व्यक्ति न तो अपने ग्राहकों से प्रेम करता है और न ही वह इसलिए थूक लगा रहा है कि रोटी का स्वाद चख…
एक यूजर ने कमेंट में लिखा, 'माता शबरी रामभक्त थीं और उन्होंने बेर द्वेषवश जूठे नहीं किए थे, वे तो केवल अपने भोलेपन में यह जानने के लिए कि बेर मीठे हैं या नहीं, चखकर श्रीराम को दे रही थीं. वीडियो में दिखाया गया व्यक्ति न तो अपने ग्राहकों से प्रेम करता है और न ही वह इसलिए थूक लगा रहा है कि रोटी का स्वाद चख सके.' दूसरे यूजर ने लिखा, 'सोनू, बकवास अपनी जगह है और सच्चाई अपनी जगह है, जो यह रोटी बनाता है. वह न तो माता शबरी है और न ही आप राम हैं? माता शबरी प्रेम का प्रतीक हैं, यह व्यक्ति नफरत में थूक रहा है.'
कंगना रनौत ने भी लिया आड़े हाथ
वहीं, अब कंगना रनौत भी इस हंगामे में कूद पड़ी हैं. उन्होंने भी सोनू को आड़े हाथ लेते हुए एक ट्वीट किया है.
एक्ट्रेस ने लिखा, 'आप जानते हैं कि सोनू जी भगवान और धर्म के बारे में अपने व्यक्तिगत निष्कर्षों के आधार पर अपनी खुद की ही रामायण का निर्देशन करेंगे. वाह क्या बात है बॉलीवुड से एक और रामायण.' अब कंगना का ट्वीट भी काफी वायरल होने लगा है.
ये भी पढ़ें- YRKKH 20 July Spoiler: अभीरा संग झगड़े पर दादी-सा लगाएंगी विराम, क्या होगा रूही का अलग कदम?