trendingNow1zeeHindustan2124926
Hindi news >> Zee Hindustan>> Zee Hindustan Entertainment
Advertisement

Queen Sequel: 'क्वीन' की सक्सेस के बाद विकास बहल बनाने जा रहे 'क्वीन 2' का सीक्वल! बोले- 'स्क्रिप्ट तैयार है'

Queen 2 Sequel: साल 2013 में रिलीज हुई मोस्ट पॉपुलर फिल्म 'क्वीन' के सीक्वल को लेकर बड़ा अपडेट आया है. डायरेक्टर विकास बहल ने खुद ये खुलासा एक इंटरव्यू के दौरान किया है. उन्होंने बताया कि 'क्वीन 2' की कहानी फाइनल हो चुकी है.  

Queen Sequel: 'क्वीन' की सक्सेस के बाद विकास बहल बनाने जा रहे 'क्वीन 2' का सीक्वल! बोले- 'स्क्रिप्ट तैयार है'
  • क्वीन के सीक्वल पर विकास बहल ने लगाई मुहर
  • विकास बहल ने बताया कहां तक पहुंचा 'क्वीन' के सीक्वल का काम

 

नई दिल्ली: Queen Sequel: फेमस डायरेक्टर विकास बहल इन दिनों अपनी हॉरर फिल्म 'शैतान' को लेकर लाइमलाइट में हैं. इस फिल्म में अजय देवगन, आर माधवन और ज्योतिका जैसे सितारे लीड रोल में दिखेंगे. इस बीच विकास बहल ने अपनी हिट फिल्म 'क्वीन' के सीक्वल को लेकर लेटेस्ट अपडेट दिया है. उन्होंने बताया कि वह 'क्वीन 2' पर काम शुरू कर चुके हैं. उनकी स्टोरी लिखने काम भी पूरा कर लिया है.

क्वीन के सीक्वल की स्क्रिप्ट है तैयार
 
साल 2013 में रिलीज हुई कंगना रनौत और राजकुमार स्टारर फिल्म 'क्वीन' एक्ट्रेस के करियर की सक्सेसफुल फिल्मों में से एक साबित हुई थी. उस समय पर इस फिल्म ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 61 करोड़ और वर्ल्ड वाइड 95 करोड़ तक का बिजनेस किया था. अब हाल ही में निर्देशक विकास बहल ने मीडिया से बातचीत करते हुए ये कन्फर्म किया है कि फिल्म का सीक्वल बन रहा है और इसकी स्क्रिप्ट पूरी हो चुकी है. 'शैतान' के निर्देशक ने कहा, लोगों के अन्दर जिस तरह से क्वीन को लेकर बेताबी है, उसे देखते हुए मुझे ऐसा लगता है कि मानों क्वीन कल ही रिलीज हुई है. मैं ये बताते हुए बहुत खुश हूं कि हमने फिल्म की कहानी लिख ली है और हां फिल्म का सीक्वल बन रहा है.'

विकास बहल ने बताया क्यों लगे क्वीन के सीक्वल में इतने साल

विकास बहल ने बताया कि लोग सालों से 'क्वीन' का सीक्वल बनाने के लिए उन्हें कह रहे हैं, लेकिन किन्हीं कारणों के चलते उन्होंने फिल्म के सीक्वल में समय लगाया है. अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए विकास बहल ने कहा, "जो लोगों को इस फिल्म के सीक्वल से उम्मीदें हैं, अगर मुझे उसका प्रेशर फील नहीं होता, तो चार साल पहले ही मैं इस फिल्म का सिर्फ पैसों के लिए सीक्वल बना देता. हम इस बात को लेकर श्योर थे कि हम इस फिल्म को तब तक नहीं बनाएंगे, जब तक हमें वैसी स्टोरी नहीं मिल जाती, जैसी क्वीन की थी.' आपको बता दें कि क्वीन कंगना रनौत के सबसे यादगार फिल्मों में से एक है.

इस दिन रिलीज होगी 'शैतान'

बताते चलें कि विकास बहल की फिल्म 'शैतान' 8 मार्च, 2024 को थिएटर्स  में दस्तक देगी. हाल ही में फिल्म का ट्रेलर रिलीज हुआ, जिसने लोगों के रोंगटे खड़े कर दिए. ट्रेलर लॉन्च के बाद 'शैतान' को लेकर लोगों की एक्साइटमेंट और बढ़ गई गई है. फिल्म में आर माधवन का खतरनाक लुक चर्चा में हैं. वह इसमें विलेन के किरदार मे नजर आएंगे. इस फिल्म को अजय देवगन ने प्रोड्यूस किया है. 

ये भी पढ़ें- 'शाहरुख खान के पास 17 फोन हैं और मेरे पास एक', विवेक वासवानी ने बताया एक्‍टर से 4 साल से क्‍यों नहीं हुई बात?

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.
Read More