trendingNow1zeeHindustan2317419
Hindi news >> Zee Hindustan>> Zee Hindustan Entertainment
Advertisement

'वीरे दी वेडिंग' और 'क्रू' के बाद एक बार फिर एकता कपूर-करीना कपूर की जोड़ी मचाएगी धमाल, 'द बकिंघम मर्डर्स' रिलीज के लिए तैयार

The Buckingham Murders: फिल्ममेकर एकता आर कपूर और एक्ट्रेस करीना कपूर खान ने साथ मिलकर 'वीरे दी वेडिंग' और 'क्रू' जैसी सफल फिल्में दी हैं. अब ये जोड़ी नई फिल्म 'द बकिंघम मर्डर्स' के साथ दर्शकों का मनोरंजन के लिए तैयार है.

'वीरे दी वेडिंग' और 'क्रू' के बाद एक बार फिर एकता कपूर-करीना कपूर की जोड़ी मचाएगी धमाल, 'द बकिंघम मर्डर्स' रिलीज के लिए तैयार
  • 'द बकिंघम मर्डर्स' सितंबर में होगी रिलीज
  • करीना कपूर का दिखेगा अंदेखा अंदाज

नई दिल्ली:The Buckingham Murders: 'वीरे दी वेडिंग' और 'क्रू' जैसी सफल फिल्मों के बाद, करीना कपूर खान और एकता कपूर फिर साथ आते हुए, फिल्म मेकर हंसल मेहता की अगली फिल्म 'द बकिंघम मर्डर्स' के लिए हाथ मिलाया है. जोड़ी जो पहले कॉमेडी ड्रामा के जरिए दिल जीत चुकी है. अब दोनों एक मर्डर मिस्ट्री के साथ आ रही है. इस फिल्म के जरिए काम करीना कपूर खान को बतौर को-प्रोड्यूसर भी इंट्रोड्यूस किया जाएगा. बता दें कि यह फिल्म सिनेमाघरों में 13 सितंबर 2024 को रिलीज की जाने वाली है.

फिल्म ने अपने दिलचस्प पोस्टर के साथ एक्साइटमेंट का माहौल बना दिया है, जो इसकी गहरी और थ्रिल से भरी दुनिया की झलक देता है. ऐसे में दर्शक इस मर्डर मिस्ट्री से पर्दा उठाने के लिए बेसब्री से फिल्म की रिलीज का इंतजार कर रहे हैं. 

फिल्म ने BFI लंदन फिल्म फेस्टिवल 2023 में अपनी स्क्रीनिंग और जियो MAMI फिल्म फेस्टिवल 2023 में प्रदर्शित होने वाली पहली फिल्म बनकर अपनी रिलीज से पहले ही सभी का ध्यान अपनी तरफ खींचा है. यह फिल्म एक जबरदस्त थ्रिलर होगी. कहानी में एक छुपी हुई हत्या की मिस्ट्री के रहस्य को सुलझाते हुए देखा जाएगा. 

ऐसे में मेकर्स ने दर्शकों की एक्साइटमेंट को और बढ़ाते हुए फिल्म का एक दिलचस्प पोस्टर शेयर करते हुए, इसकी रिलीज डेट की घोषणा की है.  करीना कपूर खान, ऐश टंडन, रणवीर बरार और कीथ एलन जैसे बेहतरीन एक्टर्स से सजी 'द बकिंघम मर्डर्स' का डायरेक्शन हंसल मेहता ने किया है, जिसे असीम अरोड़ा, कश्यप कपूर और राघव राज कक्कड़ द्वारा लिखा गया है.  शोभा कपूर, एकता आर कपूर और करीना कपूर खान संग इस फिल्म को बालाजी टेलीफिल्म्स और टीबीएम फिल्म्स द्वारा प्रोड्यूस किया गया है. 'द बकिंघम मर्डर्स' 13 सितंबर 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.

ये भी पढ़ें-Kissa-E-Manna Dey: पत्नी की याद में मौत से पहले गाना गाना चाहते थे मन्ना डे, राज कपूर के इस ऑफर पर छलक पड़े थे सिंगर के आंसू

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने केलिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप

Read More