trendingNow1zeeHindustan2254093
Hindi news >> Zee Hindustan>> Zee Hindustan Entertainment
Advertisement

Cannes 2024: पिंक-ब्लैक फिश टेल गाउन डिज्नी प्रिंसेस लगीं कियारा आडवाणी, तस्वीरें देख दीवाने हुए लोग

Kiara Advani princess look: कान फिल्म फेस्टिवल 2024 के रेड कार्पेट पर कियारा आडवाणी ने अपने लुक से हर किसी को दीवाना बना दिया. एक्ट्रेस के सेकेंड लुक की फोटोज तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं.

Cannes 2024: पिंक-ब्लैक फिश टेल गाउन डिज्नी प्रिंसेस लगीं कियारा आडवाणी, तस्वीरें देख दीवाने हुए लोग
  • कान 2024 में कियारा आडवाणी का शानदार डेब्यू
  • पिकं-ब्लैक गाउन में बेहद खूबसूरत लगीं एक्ट्रेस

नई दिल्ली: Kiara Advani princess look: बॉलीवुड एक्ट्रेस कियारा आडवाणी फ्रेंच रिवेरा में अपना जलवा बिखेर रही हैं. कियारा ने 77वें कान्स फिल्म फेस्टिवल में अपना धमाकेदार डेब्यू किया हैं. रेड कार्पेट पर जहां पहले दिन उन्होंने व्हाइट गाउन पहनी, तो वहीं दूसरे दिन एक्ट्रेस ने पिंक-ब्लैक फिश टेल गाउन में डिज्नी प्रिंसेस का लुक कैरी किया.

डिज्नी प्रिंसेस बनीं कियारा

कियारा आडवाणी ने इसी साल कान में अपना डेब्यू किया है. ऐसे में उनके हर लुक पर फैंस की नजर बनीं हुई है. पहले जहां एक्ट्रेस व्हाइट हाई स्लिट गाउन में नजर आईं थीं, तो वहीं अब उनका प्रिंसेस लुक देख फैंस उनपर दिल हार गए हैं. कियारा आडवाणी रेड सी फिल्म फेस्टिवल के वुमन इन सिनेमा मेड गाना डिनर में शिरकत की. 

पिंक-ब्लैक गाउन में आईं नजर

इस खास मौके पर एक्ट्रेस लाइट पिंक और ब्लैक कलर के कॉम्बिनेशन वाले ऑफ शोल्डर फिश टेल गाउन में बेहद खूबसूरत लग रही थीं. इस ड्रेस के साथ उन्होंने हाथों में ब्लैक नेट वाले ग्लव्स कैसी किए थे. इस ड्रेस के साथ एक चीज जिसने सबका ध्यान खींचा वो था इसपर लगा बैक साइड बड़ा सा बो. दरअसल एक्ट्रेस के गाउन पर पीछे की तरफ एक पिंक कलर का बड़ा-सा बो अटैच था.

नेकलेस ने खींचा ध्यान

अपने डिज्नी प्रिंसेस वाले लुक के साथ कियारा ने डायमंड नेकलेस के साथ पूरा किया. वहीं स्टाइलिश बन हेयरस्टाइल के साथ एक्ट्रेस बेहद शानदार लग रही थीं. कियारा ने अपने इस लुक को बेहद लाइट मेकअप किया था. इससे पहले उनके ऑल व्हाइट लुक ने सोशल मीडिया का पारा हाई कर दिया था.

इसे भी पढ़ें- Nawazuddin Siddiqui Birthday: 'भगवान भरोसे मत बैठिए...', फिल्मों में एंट्री से पहले जब नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने शक्ल से लेकर अक्ल तक के लिए झेला अपमान

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

Read More