trendingNow1zeeHindustan2054719
Hindi news >> Zee Hindustan>> Zee Hindustan Entertainment
Advertisement

KWK 8: शादी से पहले स्ट्रिक्ट बॉयफ्रेंड थे ऋषि कपूर? 'कॉफी विद करण' में नीतू कपूर ने खोला राज

 KWK 8: नीतू कपूर हाल ही में करण जौहर के शो 'कॉफी विद करण 8' में जीनत अमान के साथ पहुंचीं थी, जहां उन्होंने कई मजेदार सवालों का जवाब दिया और कई किस्से भी शेयर किए. उन्होंने इस बातचीत के दौरान शॉकिंग ऋषि खुलासे किए और बताया कि उनके पति कितने सख्त थे.  

 KWK 8: शादी से पहले स्ट्रिक्ट बॉयफ्रेंड थे ऋषि कपूर? 'कॉफी विद करण' में नीतू कपूर ने खोला राज
  • कॉफी विद करण में जीनत अमान के साथ पहुंची नीतू कपूर 
  • पति ऋषि कपूर को लेकर एक्ट्रेस ने किए बड़े खुलासे 

नई दिल्ली: KWK 8: कॉफी विद करण सीजन 8 का एक और मस्ती से भरा एपिसोड जल्द रिलीज होने के लिए तैयार है. इस बार इस एपिसोड में बॉलीवुड की दो दिग्गज अभिनेत्रियां नीतू कपूर और जीनत अमान शामिल हुईं हैं. हाल ही में, इस एपिसोड का एक प्रोमो भी जारी किया गया था, जिसमें दोनों एक्ट्रेस अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ से जुड़े कई खुलासे करते हुए नजर आईं. अब शो के होस्ट करण जौहर के साथ बातचीत के दौरान एक्ट्रेस नीतू कपूर ने एक किस्सा शेयर करते हुए बताया कि एक ब्वॉयफ्रेंड के तौर पर ऋषि कपूर कितने सख्त थे.

सख्त ब्वॉयफ्रेंड थे ऋषि कपूर

नीतू कपूर ने करण जौहर को बताया कि ऋषि कपूर बहुत ही स्ट्रिक्ट बॉयफ्रेंड थे और उन्हें पार्टी नहीं करने देते थे. उन्होंने बताया जब भी हम यश चोपड़ा के साथ शूटिंग करते थे तो वो लेट नाइट पार्टी करते थे. हालांकि उन्होंने ऋषि कपूर की पाबंधी की वजह से कभी लेट नाइट पार्टी नहीं की. नीतू कपूर ने बताया कि यश जी के साथ हमने बहुत ही शानदार समय बिताया है. हम रात को पार्टी करते थे. अंताक्षरी खेलते थए, डंब शराड्स खेलते थे. ये एक पिकनिक की तरह होता था. बहुत मजा आता था लेकिन मेरे बॉयफ्रेंड ऋषि कपूर थे. तो मैंने कभी ऐसे पार्टी नहीं की. क्योंकि वो हमेशा कहते थे-'ये नहीं करना, वो नहीं करना, घर आजाओ.' तो मैंने उन दिनों में पार्टी का वो साइड नहीं देखा.

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Karan Johar (@karanjohar)

बच्चों का दोस्त बनने में ऋषि कपूर को लगा वक्त 

नीतू कपूर ने शो में ये भी बताया कि ऋषि कपूर कभी अपने बच्चों रणबीर-रिद्धिमा के दोस्त नहीं बन पाए. वह लाइफ में बहुत समय के बाद बच्चों से कनेक्ट हुए थे. क्योंकि चिंटू जी बहुत ही प्यारे इंसान थे. उनके अंदर बहुत प्यार था लेकिन उन्होंने वह प्यार कभी लोगों को दिखाया नहीं. वह हमेशा बच्चों से एक दूरी बनाकर रखते थे. बता दें नीतू कपूर और ऋषि कपूर ने कुछ समय डेट करने के बाद 1980 में एक्टर के साथ शादी के बंधन में बंध गईं थी. शादी के बाद नीतू ने फिल्मों से दूरी बना ली थी. कपल के दो बच्चे रणबीर कपूर और रिद्धिमा कपूर हुए. 

ऋषि कपूर के आखरी समय को किया याद

शो में एक्ट्रेस ने ऋषि कपूर के आखरी दिनों को भी याद किया. उन्होंने कहा कि वह अपने रिश्ते के अच्छे हिस्सों को याद रखना चाहती हैं. मेरे लिए मैं दुखद हिस्से को याद करना पसंद नहीं करती. मुझे हमारे रिश्ते के अच्छे हिस्से और न्यूयॉर्क में बिताए समय को याद करना पसंद है.'

ये भी पढ़ें- SRK on Aryan Khan: फ्लॉप फिल्मों से लेकर बेटे के अरेस्ट केस पर छलका 'डंकी' एक्टर का दर्द, बुरे वक्त के बारे में की खुलकर बात

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.
Read More