trendingNow1zeeHindustan2079811
Hindi news >> Zee Hindustan>> Zee Hindustan Entertainment
Advertisement

नेशनल अवॉर्ड विनर kriti sanon ने हासिल किया नया मुकाम, एक्ट्रेस को मिला आइकॉनिक UAE गोल्डन वीजा

Kriti Sanon Got UAE Golden Visa: कृति सेनन को UAE की सरकार की तरफ से गोल्डन वीजा से सम्मानित किया गया है. इस गोल्डन वीजा के मिलने से एक्ट्रेस काफी खुश हैं. आइए जानते हैं क्या होता है यूएई गोल्डन वीजा और इसके क्या फायदे होते हैं.

नेशनल अवॉर्ड विनर kriti sanon ने हासिल किया नया मुकाम, एक्ट्रेस को मिला आइकॉनिक UAE गोल्डन वीजा
  • कृति सेनन को मिला यूएई गोल्डन वीजा
  • एक्ट्रेस ने इस सम्मान पर जाहिर की खुशी 

नई दिल्ली: Kriti Sanon Got UAE Golden Visa: कृति सेनन आज किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं. एक्ट्रेस ने एक से बढ़कर एक फिल्मों में काम करके अपनी अलग पहचान बनाई है. पिछले साल कृति को उनकी फिल्म 'मिमी' के लिए राष्ट्रीय पुरस्कार से भी सम्मानित किया गया था. नैशनल अवॉर्ड विनर कृति सेनन अब उन कलाकारों की लिस्ट में शामिल हो गईं हैं जिन्हें आइकॉनिक यूएई गोल्डन वीजा से सम्मानित किया गया है. 

कृति सेनन को मिला यूएई गोल्डन वीजा

कृति सेनन को आइकॉनिक यूएई गोल्डन वीजा से सम्मानित किया गया है. इससे पहले शाहरुख खान, रणवीर सिंह और कई फेमस भारतीय फिल्म हस्तियों को ये सम्मान मिल चुका है. इसी के साथ कृति भी इस रैंक में शामिल हो गई हैं. कृति सेनन को ईसीएच डिजिटल सीईओ इकबाल मार्कोनी से गोल्डन वीजा मिला. अपना ग्रेटिट्यूड जाहिर करते हुए एक्ट ने कमेंट किया की, "यूएई गोल्डन वीजा प्राप्त करना सम्मान की बात है. दुबई के लिए मेरे दिल में एक स्पेशल जगह है और मैं इसके वाइब्रेंट कल्चरल लैंडस्केप का हिस्सा बनने के लिए एक्साइटेड हूं."

क्या है यूएई गोल्डन वीजा?

संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में गोल्डन वीजा की शुरुआत 2019 में हुई थी. गोल्डन वीजा सिस्टम लॉन्ग टर्म रेजिडेंस की सुविधा देती है. इस वीजा के मिलने के बाद विदेशियों को नेशनल स्पॉन्सर के बिना और उनके 100 प्रतिशत स्वामित्व के साथ यूएई में रहने, काम करने और स्टडी करने की सुविधा मिलती है. ये गोल्डन वीजा वहां लंबे समय तक या बसने की भी इजाजत देता है.

कृति से पहले इन स्टार्स को मिल चुका है गोल्डन वीजा

बता दें कि कृति सेनन से पहले, शाहरुख खान एंड फैमिली, संजय दत्त, सानिया मिर्जा, बोनी कपूर और अर्जुन कपूर, जाह्नवी कपूर, खुशी कपूर और अंशुला कपूर, संजय कपूर, वरुण धवन, रणवीर सिंह, कमल हासन, मोहनलाल, ममूटी सहित कई  हस्तियों को ये वीजा दिया जा चुका है. वहीं दुलकर सलमान, मौनी रॉय, उर्वशी रौतेला, सुनील शेट्टी, नेहा कक्कड़, फराह खान, सोनू सूद, टोविनो थॉमस और अमला पॉल को भी गोल्डन वीजा मिल चुका है.

कृति सेनन का वर्कफ्रंट

कृति सेनन इन दिनों शाहिद कपूर के साथ फिल्म 'तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया' की प्रमोशन में बीजी चल रही हैं. इस फिल्म में कृति पहली बार शाहिद कपूर के साथ स्क्रीन शेयर करती दिखाई देंगी.  फिल्म में एक्ट्रेस एक रोबोट की भूमिका में नजर आने वाली हैं. कृति सेनन की आखिरी रिलीज फिल्म विकास बहल की 'गणपथ' थी. इस फिल्म में एक्ट्रेस टाइगर श्रॉफ के साथ नजर आईं थीं.

ये भी पढ़ें- South Superstar Ravi Teja Birthday: कभी गरीबी में जिंदगी बिताते थे रवि तेजा, जानिए साइड आर्टिस्ट से सुपरस्टार बनने का सफर

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.
Read More