trendingNow1zeeHindustan2105321
Hindi news >> Zee Hindustan>> Zee Hindustan Entertainment
Advertisement

'लापता लेडीज़' के गाने 'सजनी' का टीज़र रिलीज, गाने को अरिजीत सिंह ने दी आवाज

Laapta Ladies: किरण राव के निर्देशन में बनी फिल्म 'लापता लेडीज़' चर्चा में हैं. फिल्म के दूसरे गाने 'सजनी' का टीज़र रिलीज हो गया है. गाने को अरिजित सिंह ने अपनी अवाज से सजाया है.  

'लापता लेडीज़' के गाने 'सजनी' का टीज़र रिलीज, गाने को अरिजीत सिंह ने दी आवाज
  • 'लापता लेडीज़' मार्च में होगी रिलीज
  • फिल्म के 'सजनी' गाने का टीजर सामने आया

नई दिल्ली:Laapta Ladies: 'लापता लेडीज़' के ट्रेलर ने किरण राव की अनोखी फिल्म की दुनिया से दर्शकों से रूबरू कराया है. जियो स्टूडियोज और आमिर खान प्रोडक्शंस द्वारा प्रस्तुत इस फिल्म को लेकर दर्शकों के बीच खूब उत्साह है. ऐसे में फिल्म के प्रति उत्साह बढ़ते जा रहा रहा है, खासकर 'डाउटवा' गाने के रिलीज के बाद दर्शक फिल्म देखने के लिए बेसब्र हो रहे हैं. अब, मेकर्स ने 'सजनी' गाने के टीजर संग दर्शकों को एक बड़ा सरप्राइज दिया है.

'लापता लेडीज़' के पहले गाने 'डाउटवा' के रिलीज के बाद, लोग अब फिल्म के अगले गाने का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे. उनकी उत्सुकता को ध्यान में रखते हुए, निर्माताओं ने 'सजनी' गाने का टीज़र जारी किया है.  वहीं, फिल्म का यह गाना कल ही रिलीज होगा.

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by T-Series (@tseries.official)

सोशल मीडिया पर निर्माताओं ने लिखा, "12 फरवरी को अरिजीत सिंह की Sajni के साथ हर सुर में प्यार देखिए. टीज़र अब उपलब्ध है LaapataaLadies". जियो स्टूडियोज द्वारा प्रस्तुत, 'लापता लेडीज' किरण राव द्वारा निर्देशित और आमिर खान और ज्योति देशपांडे द्वारा निर्मित है.

फिल्म आमिर खान प्रोडक्शंस और किंडलिंग प्रोडक्शंस के बैनर तले बनाई गई है, जिसकी स्क्रिप्ट बिप्लब गोस्वामी की अवॉर्ड विनिंग कहानी पर आधारित है. फिल्म के स्क्रीनप्ले और डायलॉग को स्नेहा देसाई द्वारा लिखा गया है, जबकि बाकी डायलॉग्स को दिव्यनिधि शर्मा द्वारा लिखा गया है. यह फिल्म 1 मार्च 2024 को रिलीज के लिए पूरी तरह तैयार है. 

Read More