trendingNow1zeeHindustan2227649
Hindi news >> Zee Hindustan>> Zee Hindustan Entertainment
Advertisement

अरिजीत सिंह ने मांगी थी पाकिस्तानी एक्ट्रेस से माफी, माहिरा खान ने पोस्ट शेयर कर दिया रिएक्शन

अरिजीत सिंह कॉन्सर्ट के दौरान माहिरा खान को पहचान नहीं पाए, जिसके बाद अरिजीत सिंह ने सबके सामने एक्ट्रेस से माफी भी मांगी. इंटरनेट पर वीडियो काफी वायरल हो गया है. वहीं अब माहिरा खान ने एक पोस्ट शेयर किया है. 

अरिजीत सिंह ने मांगी थी पाकिस्तानी एक्ट्रेस से माफी, माहिरा खान ने पोस्ट शेयर कर दिया रिएक्शन
  • अरिजीत सिंह के लिए माहिरा खान ने शेयर किया वीडियो 
  • माहिरा खान ने वीडियो शेयर की अरिजीत सिंह की तारीफ 

नई दिल्ली: पाकिस्तान की अभिनेत्री माहिरा खान इस सप्ताहांत दुबई में आयोजित हुए अरिजीत सिंह के एक कार्यक्रम में शामिल हुई थीं और उन्होंने कहा कि भारतीय गायक को खुशी में झूमते हुए गाता देख उन्हें प्रसन्नता हुई. "तुम ही हो", "राब्ता" और "कबीरा" जैसे मशूहर गानों के लिए लोकप्रियता पाने वाले 

माहिरा ने की अरिजीत की तारीफ 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Mahira Khan (@mahirahkhan)

अरिजीत ने रविवार को दुबई के कोका-कोला एरिना में आयोजित संगीत कार्यक्रम में ‘लाइव’ प्रस्तुति दी थी. माहिरा भी वहां मौजूद थीं. उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पेज पर शो का एक वीडियो साझा किया. उन्होंने वीडियो साझा करते हुए लिखा, ''किसी कलाकार को खुशी में झूमते हुए और प्यार से घिरे हुए प्रस्तुति देते हुए देखना कितना सुखद है.'' माहिरा ने कहा, ''लेकिन इससे भी अधिक, यह तब और सुंदर होता है जब आप एक कलाकार में विनम्रता देखते हैं..उन्हें भगवान का आशीर्वाद मिला है. धन्य रहें अरिजीत सिंह. वाह!" 

मांगी थी माफी 
इससे पहले कार्यक्रम के दौरान माहिरा को पहचान नहीं पाने पर माफी मांगने का अरिजीत का एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया था. अरिजीत सिंह ने कार्यक्रम के दौरान लोगों की भीड़ में माहिरा की 2017 में आई पहली बॉलीवुड फिल्म "रईस" का गाना "जालिमा" गाते हुए उन्हें देखा, लेकिन वह उन्हें पहचान नहीं पाए थे. हालांकि बाद में जब वह पाकिस्तानी अभिनेत्री को पहचान गए तो उन्होंने उनका नाम पुकारा. 

माहिरा ने दिया ये रिएक्शन 
अरिजीत ने मंच से कहा, ''आप लोग हैरान हो जाएंगे, क्या मैं बता दूं? क्या हम उनकी ओर कैमरा कर सकते हैं? मैं इन्हें पहचानने की कोशिश कर रहा था तभी मुझे याद आया कि मैंने इनके लिए गाना गाया था. देवियो और सज्जनो माहिरा खान मेरे ठीक सामने बैठी हैं.'' उन्होंने कहा, ''सोचिए मैं उनका ही ‘जालिमा’ गाना गा रहा था और वह यहीं खड़ी थीं, लेकिन मैं उन्हें पहचान नहीं सका. मुझे माफ कीजिए. आपका बहुत-बहुत आभार और धन्यवाद.'' 

इनपुट-  भाषा 

ये भी पढ़ें- 9 साल बाद बड़े पर्दे पर वापसी करने जा रहे हैं Imran Khan, अपकमिंग फिल्म की शूटिंग शुरू की

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने केलिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप 

Read More