trendingNow1zeeHindustan2245335
Hindi news >> Zee Hindustan>> Zee Hindustan Entertainment
Advertisement

ओटीटी के बादशाह Manoj Bajpayee को एक दिन में मिले 3 रिजेक्शन, जानें वजह

Manoj Bajpayee: मनोज बाजपेयी आज किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं. एक्टर ने अपने करियर में एक से बढ़कर एक प्रोजेक्ट्स में काम किया है. मगर एक वक्त था जब एक्टर अपने बड़े एक्टर नहीं बने थे और संघर्ष कर रहे थे. हाल ही में एक्टर ने एक ही दिन में तीन प्रोजेक्ट्स से रिजेक्ट होने का खुलासा किया है.   

ओटीटी के बादशाह Manoj Bajpayee को एक दिन में मिले 3 रिजेक्शन, जानें वजह
  • मनोज बाजपेयी को एक दिन में मिला था तीन रिजेक्शन
  • मुंबई आकर परेशान हो गये थे मनोज बाजपेयी

 

नई दिल्ली: Manoj Bajpayee: मुंबई आकर एक्टर बनने का सपना तो कई लोग देखते हैं मगर उसे पूरा करने में कुछ ही लोग सफल हो पाते हैं. मनोज बाजपेयी उन्हीं कलाकारों में से एक नाम है. आज एक्टर जिस सफलता के शिखर पर हैं वहां का सफर उनके लिए आसान नहीं था. शुरू में उन्होंने काफी संघर्ष किया है, कई फिल्मों से रिजेक्ट भी हुए. हाल ही में एक्टर ने फिल्मों से मिले रिजेक्शन पर खुलकर बात की और कई खुलासे किए. 

मुंबई आकर परेशान हो गये थे मनोज बाजपेयी

साल 1994 में 'द्रोह काल' से फिल्मों की दुनिया में कदम रखने वाले मनोज बाजपेयी को पहचान गोपाल वर्मा की फिल्म 'सत्या' (1998) ने दिलाई. इस फिल्म के बाद एक्टर की पॉप्युलैरिटी बढ़ती चली गई. आज एक्टर ओटीटी इंडस्ट्री पर राज करते हैं. इस बीच बॉलीवुड हंगामा के साथ बातचीत में एक्टर ने संघर्ष के दिनों को याद किया. मनोज बाजपेयी ने सिद्धार्थ कन्नन संग बातचीत में कहा, 'दिल्ली अलग था, क्योंकि मैं हर दिन काम करता था और बहुत व्यस्त रहता था, लेकिन यहां (मुंबई) मेरे पास कोई काम नहीं था और मैं बहुत परेशान हो गया था. मैं पूरी तरह निराश हो गया था.'

शूट के पहले दिन हुए आउट

मनोज बाजपेयी ने लाइफ के बुरे फेज के बारे में बात करते हुए बताया कि उन्हे एक सीरीयल में काम मिला था और शुट का पहला दिन था. पहले ही दिन शो के चीफ एडी ने उन्हें कपड़े बदलने को कहा और बाद में बुलाने की बात कहकर जाने को कहा.

सेट से मिला रिजेक्शन

इंटरव्यू में आगे उन्होंने कहा, सबसे अनकन्फर्टेबल सिचुएशन तब होती थी, जब आप जा रहे हों और जब मुड़कर जा रहे हों तो वे सब आपको देख रहे हों. इसके बाद मुझे एक कॉर्पोरेट फिल्म मिली तो मैं उस सेट पर गया और देखा कि मेरा रोल कोई और कर रहा है. मैंने अपने दोस्त विक्टर आचार्य को फोन किया और इस बारे में पूछा. उन्होंने कहा कि यह मेरे रिजेक्शन का दिन था.'

फोन पर मिला रिजेक्शन

मनोज बाजपेयी को उनका तीसरा रिजेक्शन फोन पर मिला था. एक्टर जब घर के पास पहुंचे तो उन्होंने उस डायरेक्टर को फोन किया जिसके लिए उन्हें सेकेंड लीड रोल मिला था. वहां से भी उन्हें रिजेक्ट कर दिया गया. एक्टर ने कहा, 'एक ही दिन में मुझे तीन प्रोजेक्ट्स से बाहर कर दिया गया रिजेक्शन मेरी जिंदगी का हिस्सा बन गई. इसने मुझे मजबूत बना दिया.'

ये भी पढ़ें- ऐसे हुआ 'आलमजेब' के किरदार के लिए Sharmin Segal का ऑडिशन, भांजी होने का नहीं मिला फायदा

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने केलिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप

Read More