trendingNow1zeeHindustan2565610
Hindi news >> Zee Hindustan>> Zee Hindustan Entertainment
Advertisement

Mera Balam Thanedar Going To Off Air: शो पर लगने जा रहा है ताला, इस वजह से लेना पड़ा बंद करने का फैसला!

Mera Balam Thanedar Going To Off Air: टीवी शो 'मेरा बालम थानेदार' को दर्शकों का काफी प्यार मिल रहा है. इसके बावजूद अब मेकर्स ने इसे बंद करने का फैसला कर लिया है. चलिए जानते हैं इसकी वजह.

Mera Balam Thanedar Going To Off Air: शो पर लगने जा रहा है ताला, इस वजह से लेना पड़ा बंद करने का फैसला!
  • बंद होगा 'मेरा बालम थानेदार'
  • शो की लीड एक्ट्रेस बनीं वजह

Mera Balam Thanedar Going To Off Air: टीवी शो 'मेरा बालम थानेदार' पिछले काफी वक्त से ऑडियंस को खूब एंटरटेन करता आ रहा है. शो की कहानी से लेकर इसके स्टार्स तक की एक्टिंग को लोगों का बहुत प्यार मिला है. इसके बावजूद अब खबर आ रही है कि जल्द ही इस शो पर ताला लगने जा रहा है. बताया जा रहा है कि पहले इसका टाइम स्लॉट बदलने की बात चल रही थी, लेकिन अब खबरें आने लगीं कि मेकर्स ने इस शो को बंद करने का फैसला लिया है.

20 दिसंबर को टेलीकास्ट होगा आखिरी एपिसोड

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो 'मेरा बालम थानेदार' का आखिरी एपिसोड 20 दिसंबर को टेलीकास्ट होने वाला है. वहीं, यह भी कहा जा रहा है कि शो को बंद करने का कारण कोई और नहीं, बल्कि इसकी लीड एक्ट्रेस श्रुति चौधरी है. बताया जा रहा है कि एक्ट्रेस के अनप्रोफेशनल बर्ताव की वजह से शो के मेकर्स काफी परेशान हो गए थे. इसी वजह से अब मेकर्स ने इसे बंद करने का फैसला किया है.

श्रुति के नखरों ने किया परेशान

खबरों के अनुसार, 16 साल की श्रुति चौधरी अपने डायलॉग्स ठीक से याद नहीं रख पाती थीं, उन्हें हर शॉट के बाद कई रीटेक लेने पड़ते थे. इसके अलावा वह सेट पर लेट आती हैं और हर चीज के लिए बहुत नखरे दिखाती हैं. कहा जा रहा है कि श्रुति के बर्ताव ने सिर्फ मेकर्स को ही नहीं, बल्कि शो के बाकी कलाकारों को भी परेशान कर दिया है.

श्रुति के कारण बदले गए डायरेक्टर्स

शो से जुड़े एक सूत्र ने कहा, 'श्रुति के नखरों से हर कोई थक चुका था. उनके नखरों के कारण मेकर्स को कई बार शो के डायरेक्टर्स तक बदलने पड़ गए. अब आखिरकार ये शो बंद होने की कगार पर पहुंच चुका है.' सूत्रों का कहना है कि डायरेक्टर्स बदलने की वजह से श्रुति की परफॉर्मेंस में और खराबी दिखने लगी है और इसका असर शो की टीआरपी पर साफ पड़ता दिख रहा है.

ये भी पढ़ें- आप भी ऑफिस में कॉपी कर सकते हैं अनन्या पांडे का क्लासी बॉसी लुक, हर कोई करेगा स्टनिंग अंदाज की तारीफें

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.
Read More