trendingNow1zeeHindustan2080093
Hindi news >> Zee Hindustan>> Zee Hindustan Entertainment
Advertisement

Mrunal Thakur: 'मैं खुद को साबित करते-करते थक चुकी हूं', 'क्वीन ऑफ रोमांस' मृणाल ठाकुर को नहीं मिल रहीं हिंदी फिल्में

Mrunal Thakur: मृणाल ठाकुर ने हाल ही में अपना दर्द बयान किया और बताया कि 'सीता रामम' के बाद 'क्वीन ऑफ रोमांस' का टैग उन्हें मिला लेकिन इसके बाद भी उन्हें वो फिल्में नहीं मिल रहीं जिसकी उम्मीद वो कर रही हैं. उन्होंने कहा कि शायद में अभी भी कोई गलती कर रही हूं.  
 

Mrunal Thakur: 'मैं खुद को साबित करते-करते थक चुकी हूं', 'क्वीन ऑफ रोमांस' मृणाल ठाकुर को नहीं मिल रहीं हिंदी फिल्में
  • मृणाल ठाकुर को रोमांटिक फिल्में न मिलने का मलाल 
  • 'क्वीन ऑफ रोमांस' कहलाने पर याद आए शाहरुख 

 

नई दिल्ली: Mrunal Thakur: मृणाल ठाकुर ने छोटे पर्दे से लेकर बड़े पर्दे तक का सफर पूरा किया है. बॉलीवुड से लेकर साउथ कई बड़ी फिल्मों में काम कर चुकीं मृणाल ठाकुर ने आज अपना एक मुकाम हासिल किया है. इस वक्त एक्ट्रेस अपने एक बयान को लेकर लाइमलाइट में आ गईं हैं.  

बॉलीवुड में एक्ट्रेस को नहीं मिल रहीं फिल्में 

तेलुगु स्टार नानी के साथ मृणाल के रोमांटिक ड्रामा 'हाय नन्ना' को काफी पसंद किया जा रहा है. 'सीता रामम' की लव स्टोरी के बाद उन्हें 'क्वीन ऑफ रोमांस' कहा जाने लगा. मृणाल ठाकुर ने बहुत कम समय में अपनी शानदार एक्टिंग से लोगों के दिलों में खास जगह बनाई है. बॉलीवुड के साथ-साथ साउथ में भी एक्ट्रेस की फैन फॉलोविंग खासी देखने को मिल रही है. हाल ही में एक्ट्रेस मीडिया से बातचीत के लिए सामने आई और कई खुलासे किए हैं. मृणाल ने बताया कि फिल्म में उनका किरादर काफी मजेदार है. लेकिन वो इस बात से बहुत परेशान हैं कि उन्हें हिंदी की रोमांटिक फिल्में नहीं मिल रही हैं.  उन्होंने यह भी कहा कि 'शायद में अभी भी कोई गलती कर रही हूं.'

खुद को साबित करते करते थक गई हैं एक्ट्रेस 

मृणाल ठाकुर ने इस बारे में मीडिया के साथ एक बातचीत में तंज करते हुए कहा, 'पता नहीं, शायद मैं अभी लव स्टोरी मिलने लायक पॉपुलर नहीं हुई हूं. गलत कह रही हूं? मृणाल ने आगे कहा कि हिंदी फिल्में तो बहुत ऑफर होती हैं, मगर रोमांटिक कहानियां नहीं. जबकि, उन्हें ऐसी फिल्में करने में बहुत मजा आता है. उन्होंने आगे कहा, 'मुझे नहीं पता, लेकिन मैं फिल्ममेकर्स के आगे खुद को साबित करते-करते थक चुकी हूं. मैं चाहती हूं कि ये अब अपने आप हो, मैं अब खुद से ये पूछना बंद कर चुकी हूं.'

शाहरुख खान को लेकर क्या बोलीं एक्ट्रेस?

मृणाल आगे बताया कि वो रोमांटिक फिल्में देखते हुए बड़ी हुई हैं. उन्होंने कहा कि लोग ऐसा दिखाते हैं कि उन्हें रोमांस पसंद नहीं है, मगर छुप-छुप कर देखते हैं. 'क्वीन ऑफ रोमांस' कही जाने वाली मृणाल ने कहा, 'मैं खुश हूं कि 'हाय नन्ना' और 'सीता रामम' पॉपुलर हुईं. मैं बहुत भावुक हो गई थी जब मुझे 'क्वीन ऑफ रोमांस' कहा गया क्योंकि शाहरुख खान को 'किंग ऑफ रोमांस' कहा जाता है.' मृणाल ने 2018 में आई फिल्म 'लव सोनिया' से हिंदी डेब्यू किया था. मनोज बाजपेयी के साथ उनकी इस फिल्म को बहुत सराहा गया था और इसे कई फिल्म फेस्टिवल्स में अवार्ड भी मिले थे. हिंदी में उन्होंने 'बाटला हाउस', 'तूफान' और 'जर्सी' जैसी फिल्में की हैं, जो बॉक्स ऑफिस पर बहुत कामयाब नहीं रहीं. 

ये भी पढ़ें- Padma Awards 2024: पद्म अवॉर्ड्स से सम्मानित हुए वैजयंती माला से लेकर दिग्गज अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती, देखें विजेताओं की पूरी लिस्ट

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.
Read More