trendingNow1zeeHindustan2195296
Hindi news >> Zee Hindustan>> Zee Hindustan Entertainment
Advertisement

'द फैमिली स्टार' फेम मृणाल ठाकुर बोलीं- 'फैंस के दिलों तक पहुंचने में समय लगा'


Mrunal Thakur: एक्ट्रेस मृणाल ठाकुर इन दिनों अपनी हालिया रिलीज 'द फैमिली स्टार' के लिए प्रशंसा बटोर रही हैं.  एक्ट्रेस ने बोला कि फैंस के लिए दिलों में जगह बनाने में समय लग गया.   

'द फैमिली स्टार' फेम मृणाल ठाकुर बोलीं- 'फैंस के दिलों तक पहुंचने में समय लगा'
  • मृणाल ठाकुर ने फैंस का किया शुक्रिया 
  • बोलीं-फैंस के दिलों तक पहुंचने में समय लगा

नई दिल्ली: एक्ट्रेस मृणाल ठाकुर इन दिनों अपनी हालिया रिलीज 'द फैमिली स्टार' के लिए प्रशंसा बटोर रही हैं. एक्ट्रेस ने कहा कि वक्त तो लगा लेकिन आखिरकार मैंने दर्शकों के दिलों में जगह बना ली. मृणाल को दर्शकों से बेहद प्यार मिल रहा है. वह अपनी नवीनतम फिल्‍म 'द फैमिली स्टार' को लेकर भगवान का आशीर्वाद पाने के लिए मुंबई के सिद्धिविनायक मंदिर पहुंची.

किया धन्यवाद 
एक्ट्रेस ने कहा, ''मुझे इतना प्यार देने के लिए मैं सभी को धन्यवाद कहना चाहती हूं. मुझे दर्शकों के दिलों तक पहुंचने में काफी समय लगा लेकिन अब जब मैंने लोगों के दिलों में जगह बना ली है तो मैं इसके लिए बहुत आभारी हूं. मैं कड़ी मेहनत करती रहूंगी और ज्यादा से ज्यादा फिल्में लेकर आऊंगी.''

फिल्म को लेकर कही ये बात 
एक्ट्रेस ने आगे कहा, ''मैंने कभी नहीं सोचा था कि इस फिल्म को ऐसा रिस्पॉन्स मिलेगा. मैंने पहले कभी कोई रॉम-कॉम (रोमान्स कॉमेडी) नहीं किया है. यह मेरा पहला अनुभव है, और लोग इसे पसंद कर रहे हैं. मुझे कॉमेडी करने में बहुत मजा आया. मेरी पिछली सभी भूमिकाएं गंभीर थीं. इस फिल्म पर काम करना मेरे लिए वाकई हवा के झोंके जैसा था. जल्द ही फिल्म हिंदी में भी रिलीज होगी और हिंदी दर्शक भी इसका लुत्फ उठा सकेंगे.''

5 अप्रैल, 2024 को रिलीज हुई फिल्म 
'द फैमिली स्टार' एक तेलुगु भाषा की रोमांटिक पारिवारिक ड्रामा फिल्म है, जो परशुराम द्वारा लिखित और निर्देशित है और यह श्री वेंकटेश्वर क्रिएशन्स के तहत दिल राजू और सिरीश द्वारा निर्मित है. फिल्म में विजय देवरकोंडा और मृणाल ठाकुर मुख्य भूमिका में हैं और यह 5 अप्रैल, 2024 को रिलीज हुई थी.

इनपुट-आईएएनएस

ये भी पढ़ें- Family Star के गिरते बिजनेस के बीच Vijay Deverakonda की टीम पहुंची पुलिस स्टेशन, जानें क्या है पूरा मामला?

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप

Read More