trendingNow1zeeHindustan2156717
Hindi news >> Zee Hindustan>> Zee Hindustan Entertainment
Advertisement

UN में यौन हिंसा पर बोलेंगी Mrunal Thakur, लोगों को करेंगी जागरूक

Mrunal Thakur: छोटे पर्दे से अभिनय करियर की शुरुआत करने वालीं एक्ट्रेस मृणाल ठाकुर बॉलीवुड के साथ-साथ टॉलीवुड इंडस्ट्री में भी अपने अभिनय का लोहा मनवा चुकी हैं. इस बिच एक्ट्रेस के फैंस के लिए खुशखबरी आ रही है. मृणाल ठाकुर यौन हिंसा की मानवीय लागत नामक एक आगामी पैनल के विषय पर अंतरराष्ट्रीय प्रतिनिधियों और विशेषज्ञों के साथ शामिल हो रही हैं.  

UN में यौन हिंसा पर बोलेंगी Mrunal Thakur, लोगों को करेंगी जागरूक
  • संयुक्त राष्ट्र पैनल का हिस्सा बनीं मृणाल ठाकुर
  • यौन हिंसा पर फैलाएंगी जागरूकता

नई दिल्ली: Mrunal Thakur: 'सीता रामम', 'हाय नन्ना', 'धमाका' और अन्य फिल्मों में अपने काम से पहचान बनाने वाली एक्‍ट्रेस मृणाल ठाकुर न्यूयॉर्क के संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय में यौन हिंसा से संबंधित एक पैनल का हिस्‍सा बनेंगी. गुरुवार को न्यूयॉर्क में संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय में एक्‍ट्रेस मृणाल ठाकुर इस पैनल चर्चा में शामिल होंगी.

यौन हिंसा के वैश्विक प्रभाव पर चर्चा

'लव सोनिया' में मृणाल के काम ने उन्हें अभिनय की दुनिया में बहुत प्रशंसा दिलाई है. यह फिल्म मानव तस्करी पर प्रकाश डालती है. पैनल का मकसद यौन हिंसा के वैश्विक प्रभाव पर चर्चा करना है. मृणाल की उपस्थिति इस चर्चा में महत्वपूर्ण आयाम जोड़ती है. उन्होंने 'लव सोनिया' में तस्करी के पीड़ितों के कष्ट को बखूबी दिखाया है.

मानव तस्करी के पीड़ितों का दर्द

इस आयोजन पर बात करते हुए एक्‍ट्रेस ने कहा, 'इस पैनल चर्चा का हिस्सा बनना मेरे लिए बहुत सम्मान की बात है. 'लव सोनिया' सिर्फ एक फिल्म नहीं थी, वह मानवता के सबसे अंधेरे कोनों में एक यात्रा थी, जिसमें मानव तस्करी के पीड़ितों का दर्द दिखाया गया है. अपनी भूमिका के माध्यम से, मुझे इस मुद्दे की जटिलताओं को गहराई से समझने का अवसर मिला. यह फिल्‍म अविश्वसनीय रूप से मेरे दिल के करीब है.'

पैनल का हिस्सा बनने के लिए हैं उत्सुक 

मृणाल ने कहा, 'इस पैनल का हिस्सा बनने से मुझे इस मुद्दे पर जागरूकता बढ़ाने का मौका मिला है. मैं इस मंच के लिए बहुत आभारी हूं और होने वाली महत्वपूर्ण बातचीत में योगदान देने के लिए उत्सुक हूं.'

ये भी पढ़ें- Ed Sheeran Concert: 7 साल के बाद एड शीरान की मैजिकल आवाज में डूबने के लिए तैयार फैंस, मात्र इतने रुपये में बुक करें टिकट

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

Read More