trendingNow1zeeHindustan2182619
Hindi news >> Zee Hindustan>> Zee Hindustan Entertainment
Advertisement

पंड्या स्टोर में नताशा और धवल की हुई फिर शादी! प्रियांशी यादव उर्फ नताशा खोला बड़ा राज

Pandya Store: स्टार प्लस के शो पंड्या स्टोर की कहानी में आ गया है नया मोड़. एक फिर दर्शकों को नताशा और धवल की जोड़ी साथ दिखने वाली है. प्रियांशी यादव उर्फ नताशा ने शो जुड़े कई राज खोले हैं.

पंड्या स्टोर में नताशा और धवल की हुई फिर शादी! प्रियांशी यादव उर्फ नताशा खोला बड़ा राज
  • पंड्या स्टोर में आया नया मोड़
  • नताशा-धवल हुए फिर एक

नई दिल्ली:Pandya Store: "पंड्या स्टोर" ने अपनी ग्रीपिंग स्टोरी और दिलचस्प मोड़ के साथ दर्शकों के दिलों को जीत लिया है. लीप के बाद शो में लीड किरदार रोहित चंदेल और प्रियांशी यादव को देखकर दर्शकों को अगले एपिसोड में क्या होने वाला है, यह जानने की उत्सुकता है और अब एक बार फिर दर्शकों के लिए कुछ है जो आपकी खुशी बढ़ाने के लिए काफी है.

शो का करंट ट्रैक धवल और नताशा के चारो ओर घूम रहा है.  सभी पंड्या स्टोर, नताशा और धवल के फैन्स के लिए अच्छी खबर है, क्योंकि उनकी पसंदीदा जोड़ी अब एक साथ आ गई है. उन्होंने शादी कर ली है. नताशा और धवल ने सभी रुकावटों और मुश्किल परिस्थिति से बाहर निकल कर अपने रिश्ते को दोबारा एक मौका दिया है.

दर्शकों के लिए उनकी पसंदीदा जोड़ी यानी नताशा और धवल को फिर से एक साथ मिलते हुए देखना किसी विजुअल ट्रीट से कम नहीं हैं. पंड्या स्टोर को स्फीयर ओरिजिन्स द्वारा प्रोड्यूस किया गया है. पंड्या स्टोर स्टार प्लस पर सोमवार से रविवार शाम 7.30 बजे प्रसारित होता है.

स्टार प्लस के शो पंड्या स्टोर से प्रियांशी यादव, यानी नताशा, कहती हैं, "दर्शकों के लिए जो इतने उत्साह से इंतजार कर रहे हैं, उनके लंबे इंतजार का समय खत्म होने जा रहा है, क्योंकि धवल और नताशा पहली बार एक दूसरे से प्यार करने वाले हैं और फिर शादी के बंधन में बंधने वाले हैं. आने वाला ट्रैक में दर्शक ट्विस्टेड फैमिली ड्रामा के साथ प्यार और रोमांस देखेंगे.

ये भी पढ़ें- ऋषि कपूर के घूरने से ही जब Ranbir Kapoor के निकल आए थे आंसू, पापा के सामने थर-थर कांपते थे एक्टर

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.
Read More