trendingNow1zeeHindustan2319740
Hindi news >> Zee Hindustan>> Zee Hindustan Entertainment
Advertisement

Ae Dil hai Mushkil के 8 साल बाद फिर बॉलीवुड फिल्म में जलवा बिखेरेंगे फवाद खान, इस हसीना के साथ फरमाएंगे इश्क

Fawad Khan comeback: पाकिस्तानी एक्टर फवाद खान 8 साल बाद फिर से बॉलीवुड में वापसी करने जा रहे हैं. वो आखिरी बार करण जौहर की फिल्म ऐ दिल है मुश्किल में नजर आए थे. इस फिल्म में एक्टर के साथ रणबीर कपूर, अनुष्का शर्मा, ऐश्वर्या राय नजर आई थीं.

Ae Dil hai Mushkil के 8 साल बाद फिर बॉलीवुड फिल्म में जलवा बिखेरेंगे फवाद खान, इस हसीना के साथ फरमाएंगे इश्क
  • फवाद खान बॉलीवुड में करने जा रहे हैं कमबैक
  • वाणी कपूर संग फिल्म में नजर आएंगे एक्टर

नई दिल्ली:Fawad Khan comeback: पॉपुलर पाकिस्तानी एक्टर फवाद खान की फैन फॉलोइंग भारत में भी खूब है. जब उन्होंने बॉलीवुड में कदम रखा था, तब सभी उनके मुरीद हो गए थे. उनकी फिल्म खूबसूरत, कपूर एंड सन्स को दर्शकों का खूब प्यार करते हैं. इंडिया में भी फवाद की फैन फॉलोइंग काफी बड़ी है. हालांकि 2016 में आई फिल्म ए दिल है मुश्किल के बाद से फवाद किसी हिंदी फिल्म में नजर नहीं आए हैं. ऊरी अटैक के बाद पाकिस्तानी कलाकारों को भारत में बैन कर दिया गया था. 

बॉम्बे हाई कोर्ट ने याचिका खारिज की

2023 में, बॉम्बे हाई कोर्ट ने एक याचिका को खारिज किया था, जिसमें भारतीय नागरिकों, कंपनियों और संगठनों पर पाकिस्तानी कलाकारों, जैसे कि एक्टर, सिंगर, म्यूजिशियन, लिरिसिस्ट और टैक्नीशियन के साथ कोलेबरेट करने पर पूरी तरह से बैन लगाने को कहा गया था. जस्टिस न्यायमूर्ति सुनील बी शुक्रे और जस्टिस फिरदौस पी पूनीवाला की अध्यक्षता वाली अदालत ने ऐलान किया था कि याचिका सांस्कृतिक सद्भाव, एकता और शांति को बढ़ावा देने में एक प्रतिगामी कदम का प्रतिनिधित्व करती है और इसमें योग्यता का काफी अभाव है.

इस एक्ट्रेस के साथ दिखेंगे एक्टर

फिल्मफेयर की रिपोर्ट के मुताबिक फवाद खान इस अनटाइटल फिल्म में वाणी कपूर के साथ रोमांस करते हुए दिखने वाले हैं. फिल्म की शूटिंग लंदन में की जानी तय हुई है. अभी तक इसके टाइटल के बारे में जानकारी सामने नहीं आई है. फिल्म अभी प्री-प्रोडक्शन में है. जल्द ही इसकी शूटिंग भी शुरू होगी और इससे जुड़ी जानकारी साझा की जाएगी.

इन फिल्मों और सीरीज में दिखेंगे एक्टर

वर्कफ्रंट की बात करें तो फवाद खान जल्द ही वेब सीरीज बरजाक में दिखने वाले हैं. इस सीरीज में उनके साथ सनम सईद लीड रोल में नजर आएंगी. ये सीरीज 19 जुलाई को रिलीज होने वाली है. फवाद की फिल्मों और शोज का फैंस को वैसे भी बेसब्री से इंतजार रहता है. अब वह हिंदी फिल्म में जल्द वापसी करके लोगों का दिल जीतने को तैयार हैं.

ये भी पढ़ें-फिर पापा बनने वाले हैं अरबाज खान? बीवी शूरा संग मैटरनिटी क्लिनिक के बाहर एक्टर हुए स्पॉट

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.
Read More