trendingNow1zeeHindustan2286391
Hindi news >> Zee Hindustan>> Zee Hindustan Entertainment
Advertisement

रजनीकांत से लेकर शाहरुख तक, PM Modi Oath Ceremony में शामिल हुए बॉलीवुड सितारे

PM Modi Oath Ceremony: नरेंद्र मोदी ने रविवार को राष्ट्रपति भवन में आयोजित समारोह में तीसरी बार देश के प्रधानमंत्री पद की शपथ ग्रहण कर ली है. इस समारोह में रजनीकांत कंगना रणौत समेत कई सितारे शामिल हुए हैं.

रजनीकांत से लेकर शाहरुख तक, PM Modi Oath Ceremony में शामिल हुए बॉलीवुड सितारे
  • तीसरी बार देश को प्रधानमंत्री बन रहे नरेंद्र मोदी
  • शाहरुख खान, अक्षय कुमार समेत कई अभिनेता हुए शामिल

नई दिल्ली: PM Modi Oath Ceremony: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तीसरी बार देश के प्रधानमंत्री बनने जा रहे हैं, जिसका शपथ समारोह आज 7:15 बजे राष्ट्रपति भवन के प्रांगण में आयोजित किया जा रहा है. इस खास मौके पर देश के राजनेताओं से लेकर अभिनेता भी समारोह में शामिल हो रहे हैं. जिनमें से एक बॉलीवुड के किंग शाहरुख खान भी हैं.  किंग खान के अलावा इस समारोह में एक्ट्रेस और बीजेपी से मंडी की सांसद बनीं कंगना रनौत, अक्षय कुमार, अनुपम खेर, रजनीकांत और अनिल कपूर जैसे स्टार्स शामिल हैं. 

अक्षय कुमार और शाहरुख खान आए साथ नजर

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शपथ समारोह में शाहरुख खान और अक्षय कुमार एक-दूसरे को ग्रीट करते हुए नजर आए. शाहरुख खान के साथ उनकी मैनेजर पूजा ददलानी भी पीएम मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में नजर आ रही हैं. बॉलीवुड से लेकर अपने फैंस के दिलों पर राज करने वाले किंग खान के अलावा इस समारोह में एक्ट्रेस और बीजेपी से मंडी की सांसद बनीं कंगना रनौत, अनुपम खेर, रजनीकांत और अनिल कपूर जैसे स्टार्स शामिल हैं. वहीं कई कलाकार जैसे सिंगर कैलाश खेर, अजय देवगन समेत कई बॉलीवुड सितारों ने पीएम मोदी को बधाईयां भेजी है. 

हेमा मालिनी ने भी दी बधाई 

फिल्मों की दुनिया के साथ राजनीति में भी कई सालों से एक्टिव हेमा मालिनी ने प्रधानमंत्री मोदी को बधाइयां दी हैं. मथुरा लोकसभा सीट से बीजेपी सांसद हेमा मालिनी भी इस समारोह का हिस्सा बनी हैं. समारेह के दौरान एक्ट्रेस ने कहा, 'यह हम सभी के लिए खुशी का पल है कि नरेंद्र मोदी तीसरी बार पीएम पद की शपथ लेने जा रहे हैं...जो भी काम बाकी है, हम जरूर करेंगे.'  इसे तीसरे कार्यकाल में पूरा करें.'

राजकुमार हिरानी और विक्रांत मैसी 

12th फेल स्टार विक्रांत मैसी और फिल्म निर्माता राजकुमार हिरानी भी दिल्ली के राष्ट्रपति भवन में पीएम नरेंद्र मोदी के शपथ समारोह में शामिल हुए हैं. न्यूज एजेंसी 'ANI' के साथ बातचीत में एक्टर ने कहा, 'यह एक ऐतिहासिक तीसरा कार्यकाल है... मैं एनडीए सरकार के साथ अगले 5 सालों का इंतजार कर रहा हूं. सरकार ने पिछले 10 सालों में काम किया है. मैंने बदलाव देखा है. भारत एक बड़ा देश है और बदलाव नहीं होता.'

ये भी पढ़ें- पत्नी से तलाक के बाद बुरी तरह से टूट गया था ये एक्टर, बेटी ने दिया मुश्किल दौर में साथ   

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने केलिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप

Read More