trendingNow1zeeHindustan2114185
Hindi news >> Zee Hindustan>> Zee Hindustan Entertainment
Advertisement

TBMAUJ reprise version: 'तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया का रीप्राइज है सम्मान', राघव माथुर ने अपनी म्यूजिक जर्नी इस गाने से दिया ट्रिब्यूट

TBMAUJ reprise version: शाहीद कपूर और कृति सेनन स्टारर फिल्म 'तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया' को बॉक्स ऑफिस पर अच्छा रिस्पांस मिल रहा है. फिल्म में सिंगर राघव माथुर का गाना तेरी बातों को रिप्राइज किया गया है,जिसको उन्होंने ट्रिब्यूट बताया है.   

TBMAUJ reprise version: 'तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया का रीप्राइज है सम्मान', राघव माथुर ने अपनी म्यूजिक जर्नी इस गाने से दिया ट्रिब्यूट
  • 'तेरी बातों' गाने के रिप्राइज वर्जन को राघव माथुर ने बताया ट्रिब्यूट 
  • सिंगर अपनी सफलता का श्रेय देते हैं अपने फैंस को 

नई दिल्ली: TBMAUJ reprise version: इंडिपॉप आर्टिस्ट राघव माथुर बहुत खुश हैं क्योंकि उनके 2000 के हिट ट्रैक 'तेरी बातों' ने शाहिद कपूर और कृति सेनन स्टारर फिल्म 'तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया' के चलते यूट्यूब पर शीर्ष स्थान हासिल कर लिया है. उनका कहना है कि रीप्राइज वर्जन म्यूजिक इंडस्ट्री में मेरी लगातार आगे बढ़ रही यात्रा के लिए एक सम्मान है.

रीप्राइज वर्जन बताया सम्मान 

राघव ने कहा,'मेरा हमेशा से मानना रहा है कि आपका धैर्य कभी भी आपके सपनों को कमजोर नहीं कर सकता और मुझे लगता है कि यह ब्रह्मांड का इंतजार का जश्न मनाने का तरीका है! इन वर्षों में 'तेरी बातों' को मिली जबरदस्त प्रतिक्रिया के लिए मैं आभारी हूं और 'तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया' मेरे फैंस के अथक प्यार और समर्थन की गवाही देता है.' 'मैं अपनी सफलता का श्रेय फैंस को देता हूं. साथ ही अपनी गीतकार मां को भी. रीप्राइज वर्जन म्यूजिक इंडस्ट्री में मेरी लगातार आगे बढ़ रही यात्रा के लिए एक सम्मान है और मेरे फैंस कलाकार के रूप में मेरे अस्तित्व की याद दिलाते है.'

'चोरो' के साथ फैंस के बीच करेंगे वापसी 

राघव एक नई रिलीज 'चोरो' के साथ फैंस के बीच वापसी कर रहे है. 'चोरो' प्रोजेक्ट की बात करते हुए उन्होंने कहा, 'मेरे अधिकतर गानों के विपरीत ये गाने किसी के साथ बहुत गहराई से जुड़ने के बारे में है. यह एक रिश्ते की जटिलता और प्यार में हमारे द्वारा अनुभव किए गए 'ग्रे' अनुभव की पड़ताल करता है.'

 लव सीजन ट्रैक को करेंगे रिलीज 

'वीडियो निश्चित रूप से गाने की कहानी को और अधिक संदर्भ देगा और मैं इसके लिए बेहद उत्साहित हूं. लव सीजन में ट्रैक को रिलीज करना एक जानबूझकर उठाया गया कदम है, क्योंकि यह हममें से उन लोगों के लिए है जिनकी लव लाइफ के बारे में अभी तक कुछ पता नहीं चला है... हां, वह मैं ही हूं!'

ये भी पढ़ें- Ranbir Kapoor-Jeetendra: रणबीर कपूर को दुलारते नजर आए दिग्गज अभिनेता जीतेंद्र, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.  

Read More