trendingNow1zeeHindustan2122451
Hindi news >> Zee Hindustan>> Zee Hindustan Entertainment
Advertisement

Rakul Preet-Jackky Wedding Outfit: रकुल प्रीत सिंह का ड्रीमी लहंगा बड़ा ही महंगा, जैकी भगनानी की शेरवानी कश्मीर की कहती है कहानी

Rakul Preet-Jackky Wedding Outfit: रकुल प्रीत सिंह और जैकी भगनानी ने दो रीति-रिवाजों से शादी की है. अपने ड्रीम-डे के लिए कपल ने खास डिजाइनर का आउटफिट पहना था...  

Rakul Preet-Jackky Wedding Outfit: रकुल प्रीत सिंह का ड्रीमी लहंगा बड़ा ही महंगा, जैकी भगनानी की शेरवानी कश्मीर की कहती है कहानी
  • शादी के बंधन में बंधे रकुल-जैकी
  • बेहद खास हैं कपल के वेडिंग आउटफिट

नई दिल्ली:Rakul Preet-Jackky Wedding Outfit: रकुल प्रीत सिंह और जैकी भगनानी ने 21 फरवरी को गोवा में शादी कर ली है. कपल ने दो रीति रिवाज से शादी की है. पहले रकुल और जैकी ने सिख ट्रेडिशन से शादी की और फिर कपल सिंधी रीति-रिवाजों से सात फेरे लिए. इस खास मौके पर कपल ने खास आउटफिट कैरी किया, जो हर किसी का दिल जीत रहा है.

तरुण तहिलियानी ने डिजाइन किए आउटफिट

रकुल प्रीत सिंह ने अपनी शादी के लिए फैशन डिजाइनर तरुण तहिलियानी का डिजाइन किया हुआ लहंगा पहना था. पेस्टल रंग के इस लहंगे पर पूरा हैंडवर्क था. तरुण तहिलियानी ने अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट कर लिखा है- 'शादी के लिए रकुल ने एक कॉन्टेम्परेरी लेकिन वाइब्रेंट परसोना कैरी किया. तरूण तहिलियानी ने उनके खास दिन को खूबसूरत बनाया.'

खास है लहंगा और शेरवानी

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Rakul Singh (@rakulpreet)

तरुण तहिलियानी ने बताया कि रकुल के लहंगे में अट्रैक्टिव हाथीदांत और आइवरी रंगों में थ्री-डायमेंशनल फ्लोरल मोटिफ्स और हाथ से कढ़ाई की गई है. डिजाइन मॉडर्न एलूर को दर्शती है.' वहीं जैकी भगनानी की शेरवानी पर चिकनकारी की गई है. जैकी भगनानी का ट्रान्सेंडैंटल टीटी ग्रूम लुक विरासत और क्राफ्टमैनशिप के लिए एक सम्मान है. बता दें कि एक्ट्रेस के लहंगे की कीमत लाखों में है. हालांकि सही प्राइज की कोई जानकारी सामने नहीं आई है.

कश्मीर से शेरवानी का है कनेक्शन

डिजाइनर ने बताया कि एक्टर की शेरवानी कश्मीर की खूबसूरती, कल्चर और क्रिएटिविटी और इलाके के फेमस चिनार पत्ते की टेपेस्ट्री में अपनी क्रिएटिव को दर्शाती हैं. डिजाइनर के शुरुआती सालों का एक पोएटिक कलेक्शन जैकी की शादी के बाद से अटायर में एक सेंट्रेल थीम बन गया है.' 

ये भी पढ़ें- Gurmeet Choudhary Birthday: घरवालों की मर्जी के खिलाफ जाकर देबीना से की शादी, राम बनकर जीता दर्शकों का दिल

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.
Read More