trendingNow1zeeHindustan2535660
Hindi news >> Zee Hindustan>> Zee Hindustan Entertainment
Advertisement

रीम शेख की बेबाकी ने उड़ाए होश, 22 की उम्र में मोनोकिनी पहन मालदीव में बिखेरे जलवे

रीम शेख सोशलम मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. इस बार उन्होंने मोनोकिनी लुक में ग्लैमरस अंदाज दिखाते हुए चाहने वालों के दिलों की धड़कनें बढ़ा दी हैं.

रीम शेख की बेबाकी ने उड़ाए होश, 22 की उम्र में मोनोकिनी पहन मालदीव में बिखेरे जलवे
  • रीम शेख का नया लुक वायरल
  • मोनोकिनी लुक में बढ़ाई धड़कनें

नई दिल्ली: फेमस टेलीविजन एक्ट्रेस रीम शेख (Reem Shaikh) ने बहुत कम वक्त में इंडस्ट्री में और देशभर के दर्शकों के बीच एक खास पहचान बना ली है. वैसे को रीम अक्सर अपने प्रोजेक्ट्स की वजह से चर्चा में रहती हैं, लेकिन इन दिनों वह अपनी खूबसूरती से भी हर किसी को अपना दीवाना बना रही हैं. इस बार रीम ने मालदीव ने अपना लुक शेयर कर फैंस के होश उड़ा दिए हैं.

रीम ने शेयर किया बिंदास लुक

रीम ने कुछ देर पहले ही अपने इंस्टाग्राम पेज अपनी कुछ फोटोज शेयर की हैं, इनमें देखा जा रहा है कि वह ब्लैक कलर की मोनोकिनी पहने हुए नजर आ रही हैं.

यहां वह समुद्र किनारे धूप का लुत्फ उठाती हुए कैमरे के सामने पोज दे रही हैं. रीम ने अपने इस स्टनिंग लुक को मिनिमम मेकअप से कंप्लीट किया है और न्यूड लिप्सटिक लगाई है.

रीम की अदाओं ने किया मदहोश

एक्ट्रेस ने सनग्लासेस पहने हुए हैं. इस फोटोशूट के दौरान रीम का बेबाक अंदाज हर किसी को हैरान कर रहा है. फोटोज शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा, 'बीच बेबी.' अब रीम का ये नया स्टनिंग लुक सोशल मीडिया पर काफी वायरल होने लगा है. फैंस के साथ-साथ उनके दोस्तों ने भी तारीफों के खूब पुल बांधे हैं.

इस शो में दिखेंगी रीम

दूसरी ओर रीम शेख के वर्क फ्रंट की बात करें तो पिछली बार उन्हें 'लाफ्टर शेफ- अनलिमिटेड एंटरटेनमेंट' में कंटेस्टेंट के तौर पर देखा गया था. फिलहाल वह 'वर्ल्स फेकेस्ट ग्रेटेस्ट लव स्टोरी' टाइटल से बन रही वेब सीरीज को लेकर चर्चा में हैं. इसमें उन्हें क्रितिका नाम की लड़की के रोल में देख जाने वाला है.

ये भी पढ़ें- YRKKH Twist: अभीरा-अबीर को सताएगी अक्षरा की याद, अरमान की हरकत देख आएगा गुस्सा

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

Read More