trendingNow1zeeHindustan2246390
Hindi news >> Zee Hindustan>> Zee Hindustan Entertainment
Advertisement

Heeramandi: जब 40 टेक देने के बाद भी परफेक्ट सीन नहीं कर पाई थीं ऋचा चड्डा, फिर किया कुछ ऐसा, सन्न रह गए थे भंसाली

Heeramandi: संजय लीला भंसाली की हालिया रिलीज वेब सीरीज हीरामंडी में ऋचा चड्ढा का किरदार खूब चर्चा बटोर रहा है. एक्ट्रेस ने एक सीन के लिए सेट पर असली में शराब पी ली थी, जिसके बाद...

Heeramandi: जब 40 टेक देने के बाद भी परफेक्ट सीन नहीं कर पाई थीं ऋचा चड्डा, फिर किया कुछ ऐसा, सन्न रह गए थे भंसाली
  • हीरामंडी में सीन के लिए ऋचा ने पी थी शराब
  • फैंस को पसंद आय़ा एक्ट्रेस का किरदार

नई दिल्ली:Heeramandi: संजय लीला भंसाली की वेब सीरीज हीरामंडी लोगों को काफी पसंद आ रही हैं. इस सीरीज की स्टारकास्ट काफी बड़ी है. सीरीज में ऋचा चड्ढा के लज्जो किरदार खूब पसंद किया जा रहा हैं. अभी खुलासा हुआ है कि ऋचा चड्ढा ने एक सीन के लिए शराब पी ली थी. 

सीन के लिए सच में पी शराब

जूम से ऋचा चड्ढा ने हाल में ही बात की है. अपने नशे में किए गए डांस सीक्वेंस के बारे में एक्ट्रेस ने बड़ा खुलासा किया. उन्होंने कहा- 'पहले ही दिन मुझे नशे में डांस करना था, लेकिन मैं ये नहीं कर पा रही थी. 30-40 टेक के बाद मैंने सोचा एक क्वाटर पी ही लेती हूं और देखती हूं क्या होता है. मैंने थोड़ी सी जिन पी ली.' 

एक घूंट शराब ने किया काम खराब

एक्ट्रेस ने बताया कि मैंने थोड़ी सी ड्रिंक की थी, लेकिन चीजें और खराब हो गईं. मैंन शरीर के मूवमेंट में थकावट नहीं चाहती थीं. मैं नहीं चाहती थी कि सीन की ग्रैस चली जाए.' फिर मुझे रिलाइज हुआ कि शराब पीने के वजाय ड्रंक होने की एक्टिंग करना ज्यादा सही होता है. ये करना मेरे लिए मजेदार था.' 

99 टेक में पूरा किया सीन

ऋचा चड्ढा हाल ही में अपनी सीरीज के प्रमोशन के लिए कपिल के शो में पहुंची थीं. जहां उन्होंने अपने डांस सीन के बारे में बताया. एक्ट्रेस ने कहा कि मैंने लगभग सेंचुरी पूरी कर दी थी. आपको पता है ये आसान नहीं है. लोगों को ये आसान लगता है.' हीरामंडी में सोनाक्षी सिन्हा, मनीषा कोइराला,  संजीदा शेख, शर्मिन सेगल, अदिति राव हैदरी, ऋचा चड्ढा, शेखर सुमन, फरदीन खान और अध्य्यन सुमन जैसे कई सेलेब्स नजर आए हैं.

ये भी पढ़ें- ऐसे हुआ 'आलमजेब' के किरदार के लिए Sharmin Segal का ऑडिशन, भांजी होने का नहीं मिला फायदा

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने केलिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप

Read More