trendingNow1zeeHindustan2207284
Hindi news >> Zee Hindustan>> Zee Hindustan Entertainment
Advertisement

हीरामंडी के लिए ऋचा चड्ढा ने मीना कुमारी के 'पाकीजा' किरदार से ली प्रेरणा

heeramandi-the diamond bazaar: बॉलीवुड एक्ट्रेस ऋचा चड्ढा अपनी सीरीज 'हीरामंडी द डायमंड बाजार' को लेकर सुर्खियों में हैं. ऋचा चड्ढा ने कहा कि उन्होंने अपने किरदार के लिए मीना कुमारी से प्रेरणा ली थी. 

हीरामंडी के लिए ऋचा चड्ढा ने मीना कुमारी के 'पाकीजा' किरदार से ली प्रेरणा
  • हीरामंडी के लिए मीना कुमारी से ली प्रेरणा 
  • मीना कुमारी की फिल्म पाकीजा से ली इंस्पिरेशन 

नई दिल्ली:  बॉलीवुड एक्‍ट्रेस ऋचा चड्ढा अपनी अपकमिंग स्ट्रीमिंग सीरीज 'हीरामंडी द डायमंड बाजार' को लेकर पूरी तरह से तैयार हैं. उन्‍होंने कहा कि इसकी तैयारी के लिए उन्‍होंने फेमस एक्‍ट्रेस मीना कुमारी से प्रेरणा ली. सीरीज में ऋचा वेश्या लज्जो की भूमिका निभा रही हैं. उन्होंने कहा कि सदाबहार क्लासिक 'पाकीजा' में मीना कुमारी के शाहीबजान के किरदार से उन्होंने प्रेरणा ली. उन्होंने मीना कुमारी के चरित्र को साहिबजान और लज्जो के बीच समानताएं दर्शाते हुए अध्ययन किया.

मीना कुमारी से ली प्ररेणा 
किरदार के लिए अपनी तैयारियों के बारे में बात करते हुए ऋचा ने कहा, ''सीरीज 'हीरामंडी' की शूटिंग से पहले 'पाकीजा' में मीना कुमारी जी के किरदार को ध्यान से देखना और उससे सबक लेना मेरे लिए वास्तव में समृद्ध और गहराई से बदलने वाला अनुभव था. 

मीना जी की नकल 
'पाकीजा' में मीना कुमारी के किरदार में एक दुखद गहराई और जटिलता है जो शो में मेरे द्वारा निभाए गए किरदार लज्जो से मेल खाती है. मैंने मीना जी के काम का अध्ययन करते हुए कभी-कभी नकल करने की हद तक आवाज और उच्चारण पर काम किया.''

नेटफ्लिक्स पर होगी रिलीज 
उन्होंने कहा, "मुझे ऐसा लगा जैसे मैं एक सिनेमाई दिग्गज के नक्शेकदम पर चल रही हूं और लज्जो के किरदार के जरिए मीना कुमारी जी को श्रद्धांजलि देना सम्मान की बात थी." 'हीरामंडी - द डायमंड बाजार' लेखक संजय लीला भंसाली की पहली वेब सीरीज है, जो वेश्याओं की दुनिया पर प्रकाश डालती है.
यह सीरीज एक मई को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी.

इनपुट-आईएएनएस

ये भी पढ़ें- Bhool Bhulaiyaa 3: 'भूल भुलैया 3' में अपने किरदार को लेकर विद्या बालन ने की खुलकर बात, कहा- 'मैं बेहद खुश हूं'

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

Read More